ETV Bharat / state

Mathura News : बांके बिहारी मंदिर पर कोरोना का साया, नई गाइडलाइंस जारी

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 11:56 AM IST

यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेजी पकड़ने लगी है. ऐसे में मंदिर जैसे भीड़ भाड़ स्थानों पर ऐहतियात बढ़ाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को शासन स्तर से दिए जा चुके हैं. इसी क्रम में मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
Mathura News : बांके बिहारी मंदिर पर कोरोना का साया, नई गाइडलाइंस जारी

मथुरा : जनपद में फिर से करोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. हर रोज मरीजों की संख्या में हो रहा है. इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर रोज पहुंचने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. गाइडलाइंस में तमाम ऐहतियात के अलावा श्रद्धालुओं से बीमार, बुजुर्ग और छोटे बच्चों को मंदिर न लाने की अपील की गई है. इसके अलावा मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से गाइनलाइन का पालन करने की अपील की है.

Mathura News : बांके बिहारी मंदिर पर कोरोना का साया, नई गाइडलाइंस जारी
Mathura News : बांके बिहारी मंदिर पर कोरोना का साया, नई गाइडलाइंस जारी


कोरोना संक्रमण को लेकर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने संयुक्त बैठक की थी. इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मंदिर प्रबंधक द्वारा नई गाइडलाइन जारी करते हुए श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वह मास्क लगाकर आएं, स्वच्छता के नियमों का पालन करें, बीमार बुजुर्ग और जिन व्यक्तियों को अस्थमा एलर्जी की शिकायत है वह व्यक्ति भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाएं. 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति, छोटे बीमार बच्चे भी मंदिर ना आएं. मंदिर में दर्शन करने के बाद शीघ्र ही निकासी द्वार द्वारा दर्शन करने के बाद बाहर निकल जाएं .मंदिर के जो प्रवेश और निकासी द्वार बनाए गए हैं उन्हीं का ही पालन करें.

वीकेंड पर टूटा रिकॉर्ड : शुक्रवार-शनिवार और रविवार को दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बांके बिहारी मंदिर प्रेम मंदिर और राधा रमन मंदिर पहुंचे थे. भीड़ का अधिक दबाव बनने के बाद प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई थीं. पिछले 3 दिनों में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए. अधिक भीड़ हो जाने की वजह से कई श्रद्धालु मंदिर परिसर और मार्ग में ही बेहोश हुए थे. बीमार व्यक्तियों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था. मंदिर रिसीवर मुनीश गोस्वामी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु इन्हीं गाइडलाइंस का पालन करें और मंदिर में दर्शन शांतिपूर्वक हो सकेंगे. अगर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ तो फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे, हालांकि ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर कमेटी द्वारा विचार विमर्श किए जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Weather condition in UP : झांसी का पारा पहुंचा 39.2 डिग्री सेल्सियस, जानिए प्रमुख शहरों का तापमान

Mathura News : बांके बिहारी मंदिर पर कोरोना का साया, नई गाइडलाइंस जारी

मथुरा : जनपद में फिर से करोना संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है. हर रोज मरीजों की संख्या में हो रहा है. इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर रोज पहुंचने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. गाइडलाइंस में तमाम ऐहतियात के अलावा श्रद्धालुओं से बीमार, बुजुर्ग और छोटे बच्चों को मंदिर न लाने की अपील की गई है. इसके अलावा मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से गाइनलाइन का पालन करने की अपील की है.

Mathura News : बांके बिहारी मंदिर पर कोरोना का साया, नई गाइडलाइंस जारी
Mathura News : बांके बिहारी मंदिर पर कोरोना का साया, नई गाइडलाइंस जारी


कोरोना संक्रमण को लेकर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने संयुक्त बैठक की थी. इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइंस जारी की गई है. वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मंदिर प्रबंधक द्वारा नई गाइडलाइन जारी करते हुए श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वह मास्क लगाकर आएं, स्वच्छता के नियमों का पालन करें, बीमार बुजुर्ग और जिन व्यक्तियों को अस्थमा एलर्जी की शिकायत है वह व्यक्ति भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाएं. 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति, छोटे बीमार बच्चे भी मंदिर ना आएं. मंदिर में दर्शन करने के बाद शीघ्र ही निकासी द्वार द्वारा दर्शन करने के बाद बाहर निकल जाएं .मंदिर के जो प्रवेश और निकासी द्वार बनाए गए हैं उन्हीं का ही पालन करें.

वीकेंड पर टूटा रिकॉर्ड : शुक्रवार-शनिवार और रविवार को दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बांके बिहारी मंदिर प्रेम मंदिर और राधा रमन मंदिर पहुंचे थे. भीड़ का अधिक दबाव बनने के बाद प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई थीं. पिछले 3 दिनों में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए. अधिक भीड़ हो जाने की वजह से कई श्रद्धालु मंदिर परिसर और मार्ग में ही बेहोश हुए थे. बीमार व्यक्तियों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था. मंदिर रिसीवर मुनीश गोस्वामी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मरीजों की संख्या बढ़ रही है. मंदिर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु इन्हीं गाइडलाइंस का पालन करें और मंदिर में दर्शन शांतिपूर्वक हो सकेंगे. अगर श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ तो फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे, हालांकि ऑनलाइन पंजीकरण को लेकर कमेटी द्वारा विचार विमर्श किए जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Weather condition in UP : झांसी का पारा पहुंचा 39.2 डिग्री सेल्सियस, जानिए प्रमुख शहरों का तापमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.