ETV Bharat / state

शौक को पूरा करने के लिए करता था चोरी, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - मथुरा ताजा खबर

मथुरा में पुलिस ने 25 हजार के इनामी चोर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि अपने शौक को पूरा करने के लिए आरोपी बचपन से ही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

25 हजार का इनामी गिरफ्तार
25 हजार का इनामी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:47 AM IST

मथुरा: अपने शौक पूरा करने के लिए 8 वर्ष की आयु से ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त सुखबीर उर्फ चौटाला को जीआरपी मथुरा छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाता बरसाना तिराहा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है. यह शातिर किस्म का अपराधी अपनी गैंग के साथ कई लूट, चोरी, डकैती की घटनाओं को रेलवे स्टेशन और ट्रेनों पर अंजाम दे चुका है. काफी समय से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

क्या है अपराधिक इतिहास
अभियुक्त सुखबीर उर्फ चौटाला उर्फ कालिया छात्र किस्म का अपराधी है, जो अपनी गैंग के साथ मिलकर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. सुखबीर 8 वर्ष की उम्र से ही ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चने बेचने लगा था. लेकिन अधिक पैसे कमाने के लिए उसने अपराध की तरफ रुख कर लिया और वह छोटी-छोटी चोरियां करने लगा. धीरे-धीरे उसकी अपराध करने की प्रवृत्ति बढ़ती गई और वह इस चोरी के पैसे से अपने शौक पूरे करने लगा. सुखबीर की उम्र बढ़ने के साथ-साथ उसके शौक भी बढ़ने लगे, जिन्हें पूरा करने के लिए और अधिक पैसे की आवश्यकता होने लगी. जिसके लिए वह अब बड़ी चोरी की योजना बनाने लगा. कई बार जेल जाने के बाद सुखबीर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक गैंग बना लिया, जिसका वे स्वयं गैंग लीडर बन गया.

25 हजार का इनामी गिरफ्तार

पूर्व में सुखबीर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई थी, इसके बावजूद भी जेल से छूटने के बाद अपराध करता गया. इस गैंग का मुख्य उद्देश्य अपराध कर धन अर्जन करना था. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस गैंग द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर अनेकों चोरियां लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया.

प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन सुबोध कुमार ने बताया कि यह सुखबीर चौटाला नाम का एक अभियुक्त है, जो पिछले कई माह से गैंगस्टर एक्ट के अपराध में वांछित चल रहा था. काफी गिरफ्तारी के प्रयास किए गए परंतु यह लगातार फरार था. फरारी को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे महोदय द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका था. बुधवार रात में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि यह कहीं और बाहर जाने की फिराक में घूम रहा है, इसको हमने छाता के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. इसको न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

मथुरा: अपने शौक पूरा करने के लिए 8 वर्ष की आयु से ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त सुखबीर उर्फ चौटाला को जीआरपी मथुरा छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत छाता बरसाना तिराहा पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है. यह शातिर किस्म का अपराधी अपनी गैंग के साथ कई लूट, चोरी, डकैती की घटनाओं को रेलवे स्टेशन और ट्रेनों पर अंजाम दे चुका है. काफी समय से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

क्या है अपराधिक इतिहास
अभियुक्त सुखबीर उर्फ चौटाला उर्फ कालिया छात्र किस्म का अपराधी है, जो अपनी गैंग के साथ मिलकर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. सुखबीर 8 वर्ष की उम्र से ही ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चने बेचने लगा था. लेकिन अधिक पैसे कमाने के लिए उसने अपराध की तरफ रुख कर लिया और वह छोटी-छोटी चोरियां करने लगा. धीरे-धीरे उसकी अपराध करने की प्रवृत्ति बढ़ती गई और वह इस चोरी के पैसे से अपने शौक पूरे करने लगा. सुखबीर की उम्र बढ़ने के साथ-साथ उसके शौक भी बढ़ने लगे, जिन्हें पूरा करने के लिए और अधिक पैसे की आवश्यकता होने लगी. जिसके लिए वह अब बड़ी चोरी की योजना बनाने लगा. कई बार जेल जाने के बाद सुखबीर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक गैंग बना लिया, जिसका वे स्वयं गैंग लीडर बन गया.

25 हजार का इनामी गिरफ्तार

पूर्व में सुखबीर पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई थी, इसके बावजूद भी जेल से छूटने के बाद अपराध करता गया. इस गैंग का मुख्य उद्देश्य अपराध कर धन अर्जन करना था. इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस गैंग द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर अनेकों चोरियां लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया.

प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन सुबोध कुमार ने बताया कि यह सुखबीर चौटाला नाम का एक अभियुक्त है, जो पिछले कई माह से गैंगस्टर एक्ट के अपराध में वांछित चल रहा था. काफी गिरफ्तारी के प्रयास किए गए परंतु यह लगातार फरार था. फरारी को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे महोदय द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका था. बुधवार रात में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि यह कहीं और बाहर जाने की फिराक में घूम रहा है, इसको हमने छाता के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. इसको न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.