मथुरा: जिले के नोहझील थाना क्षेत्र बाजना कट के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने किराना व्यापारी से चार लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. एसएसपी ने लूट की घटना का जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन दिया है.
नौहझील निवासी योगेश गुप्ता शुक्रवार सुबह कस्बे में से रुपये का कलेक्शन करके मथुरा आ रहे थे. इस दौरान पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों ने व्यापारी योगेश गुप्ता से रुपयों से भरा हुआ बैग छीन लिया और फरार हो गए. लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी करके बदमाशों की तलाश में जुट गई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने योगेश गुप्ता की मोटरसाइकिल ओवर टेक की और रुपया से भरा बैग छीन लिया. बैग में करीब चार लाख रुपये रखे हुए थे. मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द लूट की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.