ETV Bharat / state

फेसबुक से हुआ प्यार फिर तकरार, उतरा खुमार तो की जान देने की कोशिश - प्रेमिका ने की आत्महत्या की कोशिश

मथुरा जनपद में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवती ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. पीड़िता का आरोप है कि उसके प्रेमी ने नौकरी व शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 6:49 PM IST

मथुरा : फेसबुक से दोस्ती, प्यार का नाटक और फिर नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म ये किसी कहानी का किरदार नहीं, बल्कि हकीकत है. जब युवती को प्रेमी की सच्चाई का पता चला तो उसने बदनामी के डर से हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मामला मथुरा जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है.


दरअसल, शुक्रवार को जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंगेश्वर मंदिर में एक युवती ने प्रेम-प्रसंग के चलते हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना की जानकारी होने पर पीड़िता को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता का आरोप है कि राया इलाके के रहने वाले रणवीर चौधरी से उसकी फेसबुक के जरिए बातचीत शुरू हुई थी. बातचीत का सिलसिल धीरे-धीरे प्यार में बदला गया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी प्रेमी उसके साथ नौकरी और शादी का झांसा देकर काफी समय से शारीरिक संबंध बना रहा था. जब प्रेमिका ने आरोपी प्रेमी रणवीर चौधरी से शादी करने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया.

मथुरा में प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने की आत्महत्या की कोशिश

पीड़िता का कहना है कि उसने बदनामी के डर से हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. युवती के परिजनों ने बताया कि लगभग 8 वर्ष पहले युवती की शादी हुई थी. शादी के बाद वह अपने ससुराल से मायके आ गई थी. पिछले 2 सालों से युवती अपने मायके में ही रह रही थी. इस बीच राया थाना क्षेत्र के रणवीर सिंह चौधरी नाम के व्यक्ति से युवती की जान-पहचान हो गई. फिलहाल पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना स्थल पर मिला सुसाइड नोट
मथुरा के प्रसिद्ध रंगेश्वर मंदिर में पूजा करने गई एक युवती ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आत्महत्या की कोशिश करने वाली युवती के पास एक सुसाइड नोट मिला. घटना स्थल पर मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि पीड़िता के प्रेमी ने उसे धोखा दिया है, इसलिए अब वह जीना नहीं चाहती है.
मंदिर के पुजारी करणनाथ ने बताया कि एक युवती मंदिर में बैठकर पूजा कर रही थी. कुछ समय बाद उसने अपने हाथ की नस काट ली और बेहोश हो गई. घटना के वक्त युवती के मुंह से झाग भी निकल रहा था. इससे ऐसा लगता है कि युवती ने कोई विशाक्त पदार्थ खाया है. युवती की हालत बिगड़ती देख आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. मंदिर में युवती के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. नोट में लिखा है कि पीड़िता के प्रेमी ने उसे धोखा दिया है.

इसे पढे़ं- 'मेरे साथ हर दिन 20 से 25 लोग रेप करते हैं', पिता, चाचा, पुलिस, मुखिया और....

मथुरा : फेसबुक से दोस्ती, प्यार का नाटक और फिर नौकरी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म ये किसी कहानी का किरदार नहीं, बल्कि हकीकत है. जब युवती को प्रेमी की सच्चाई का पता चला तो उसने बदनामी के डर से हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. मामला मथुरा जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है.


दरअसल, शुक्रवार को जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंगेश्वर मंदिर में एक युवती ने प्रेम-प्रसंग के चलते हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना की जानकारी होने पर पीड़िता को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता का आरोप है कि राया इलाके के रहने वाले रणवीर चौधरी से उसकी फेसबुक के जरिए बातचीत शुरू हुई थी. बातचीत का सिलसिल धीरे-धीरे प्यार में बदला गया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी प्रेमी उसके साथ नौकरी और शादी का झांसा देकर काफी समय से शारीरिक संबंध बना रहा था. जब प्रेमिका ने आरोपी प्रेमी रणवीर चौधरी से शादी करने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया.

मथुरा में प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने की आत्महत्या की कोशिश

पीड़िता का कहना है कि उसने बदनामी के डर से हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. युवती के परिजनों ने बताया कि लगभग 8 वर्ष पहले युवती की शादी हुई थी. शादी के बाद वह अपने ससुराल से मायके आ गई थी. पिछले 2 सालों से युवती अपने मायके में ही रह रही थी. इस बीच राया थाना क्षेत्र के रणवीर सिंह चौधरी नाम के व्यक्ति से युवती की जान-पहचान हो गई. फिलहाल पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना स्थल पर मिला सुसाइड नोट
मथुरा के प्रसिद्ध रंगेश्वर मंदिर में पूजा करने गई एक युवती ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आत्महत्या की कोशिश करने वाली युवती के पास एक सुसाइड नोट मिला. घटना स्थल पर मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि पीड़िता के प्रेमी ने उसे धोखा दिया है, इसलिए अब वह जीना नहीं चाहती है.
मंदिर के पुजारी करणनाथ ने बताया कि एक युवती मंदिर में बैठकर पूजा कर रही थी. कुछ समय बाद उसने अपने हाथ की नस काट ली और बेहोश हो गई. घटना के वक्त युवती के मुंह से झाग भी निकल रहा था. इससे ऐसा लगता है कि युवती ने कोई विशाक्त पदार्थ खाया है. युवती की हालत बिगड़ती देख आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. मंदिर में युवती के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. नोट में लिखा है कि पीड़िता के प्रेमी ने उसे धोखा दिया है.

इसे पढे़ं- 'मेरे साथ हर दिन 20 से 25 लोग रेप करते हैं', पिता, चाचा, पुलिस, मुखिया और....

Last Updated : Jul 1, 2022, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.