ETV Bharat / state

मथुरा में कॉलेज गई छात्रा गायब, परिजनों ने SSP से लगाई गुहार

मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र (Vrindavan Police Station Area) में कॉलेज गई एक छात्रा को कुछ युवक जबरन गाड़ी में लेकर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने एक सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है. इस पर परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है.

etv bharat
मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र में कॉलेज गई छात्रा का कुछ युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 8:16 PM IST

मथुराः जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र (Vrindavan Police Station Area) के रहने वाले एक शख्स ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP Mathura) से गुहार लगाई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी पुत्री कॉलेज गई थी जहां कुछ युवकों द्वारा जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा है. इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है.

बता दें कि वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंद घेरा के रहने वाले राम प्रकाश की 22 वर्षीय पुत्री भावना 5 अगस्त 2022 को सुबह घर से अपने कॉलेज गई थी लेकिन कॉलेज की छुट्टी होने के बाद भी वह घर नहीं लौटी. परिजनों द्वारा खोजबीन पर पता चला कि क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक अपने साथियों के साथ मिलकर युवती को जबरन अपनी कार में बिठाकर फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद युवक के पिता और भाई को हिरासत में लेकर उन्हें छोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि युवक द्वारा जबरन युवती का अपहरण किया गया है.

यह भी पढ़ें- कौशांबी में इस वजह से डूडा सर्वेयर को एडीएम ने किया सस्पेंड

मथुरा में फिर बच्चा चोरी की आशंका
मथुरा में बच्चा चोरी (child theft in mathura) की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पिछले 10 दिनों में बच्चा चोरी की दो वारदातें हुई हैं. सोमवार को शहर के नवनीत नगर स्थित मोहल्ले से एक किशोर के लापता होने के बाद उसके चोरी होने की आशंका लगाई जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर सुराग जुटाने में जुटी हुई है. बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के नवनीत नगर में एक 13 वर्षीय किशोर घर के बाहर से अचानक लापता होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली सवाल खड़ा हो गया है. जनपद में पिछले 10 दिनों में दो बच्चे चोरी होने की घटनाएं हो चुकी हैं. शहर में दो बच्चे चोरी हुए जिसका अब तक कुछ पता नहीं चला सका है. वहीं मथुरा जंक्शन पर पिछले 1 माह पूर्व एक सात माह का बच्चा गायब हुआ था, जिसे पुलिस ने फिरोजाबाद से बरामद कर लिया था. इस मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-स्कूल जा रही छात्रा से ऑटो चालक ने की छेड़छाड़, परिजनों ने की जमकर पिटाई

मथुराः जनपद के वृंदावन थाना क्षेत्र (Vrindavan Police Station Area) के रहने वाले एक शख्स ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP Mathura) से गुहार लगाई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी पुत्री कॉलेज गई थी जहां कुछ युवकों द्वारा जबरन उसे गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं लगा है. इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है.

बता दें कि वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंद घेरा के रहने वाले राम प्रकाश की 22 वर्षीय पुत्री भावना 5 अगस्त 2022 को सुबह घर से अपने कॉलेज गई थी लेकिन कॉलेज की छुट्टी होने के बाद भी वह घर नहीं लौटी. परिजनों द्वारा खोजबीन पर पता चला कि क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक अपने साथियों के साथ मिलकर युवती को जबरन अपनी कार में बिठाकर फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद युवक के पिता और भाई को हिरासत में लेकर उन्हें छोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि युवक द्वारा जबरन युवती का अपहरण किया गया है.

यह भी पढ़ें- कौशांबी में इस वजह से डूडा सर्वेयर को एडीएम ने किया सस्पेंड

मथुरा में फिर बच्चा चोरी की आशंका
मथुरा में बच्चा चोरी (child theft in mathura) की वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पिछले 10 दिनों में बच्चा चोरी की दो वारदातें हुई हैं. सोमवार को शहर के नवनीत नगर स्थित मोहल्ले से एक किशोर के लापता होने के बाद उसके चोरी होने की आशंका लगाई जा रही है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन कर सुराग जुटाने में जुटी हुई है. बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के नवनीत नगर में एक 13 वर्षीय किशोर घर के बाहर से अचानक लापता होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली सवाल खड़ा हो गया है. जनपद में पिछले 10 दिनों में दो बच्चे चोरी होने की घटनाएं हो चुकी हैं. शहर में दो बच्चे चोरी हुए जिसका अब तक कुछ पता नहीं चला सका है. वहीं मथुरा जंक्शन पर पिछले 1 माह पूर्व एक सात माह का बच्चा गायब हुआ था, जिसे पुलिस ने फिरोजाबाद से बरामद कर लिया था. इस मामले में पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-स्कूल जा रही छात्रा से ऑटो चालक ने की छेड़छाड़, परिजनों ने की जमकर पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.