ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी को लगी गोली, सगे भाई पर लगा आरोप

मथुरा की कोतवाली थाना क्षेत्र में बीएसए कॉलेज के नजदीक में मंगलवार रात को 19 वर्षीय किशोरी को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस संबंध में परिजनों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
किशोरी को लगी गोली
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 6:24 PM IST

मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज (BSA Engineering College) के सामने स्थित गोला पेटीज शॉप वाले मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान स्वामी की 19 वर्षीय बहन मितेश को गोली लग गई. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में किशोरी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना था कि बहन भाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके चलते भाई ने अपनी बहन को गोली मार दी. वहीं जब परिजनों से बात करनी चाही तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किशोरी को गोली लगी है, उसका उपचार चल रहा है. जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा कि आखिर किशोरी को कैसे गोली लगी.

मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज (BSA Engineering College) के सामने स्थित गोला पेटीज शॉप वाले मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में दुकान स्वामी की 19 वर्षीय बहन मितेश को गोली लग गई. घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में किशोरी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना था कि बहन भाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके चलते भाई ने अपनी बहन को गोली मार दी. वहीं जब परिजनों से बात करनी चाही तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किशोरी को गोली लगी है, उसका उपचार चल रहा है. जांच के बाद ही कुछ कह पाना संभव होगा कि आखिर किशोरी को कैसे गोली लगी.

etv bharat
किशोरी को लगी गोली

यह भी पढ़े:- महिला IAS ने पति पर लगाया शारीरिक अक्षमता का आरोप, कहा- हनीमून के दौरान ही खुल गई थी पोल, FIR दर्ज

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.