मथुरा: जनपद के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 (National Highway 19) पर चलती ट्रक से एक युवती कूद गई. इसके चलते युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक ट्रक रफ्तार में कोसी से मथुरा की तरफ जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने देखा कि युवती ट्रक की खिड़की से आधी बाहर की ओर लटकी हुई थी और अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगा रही थी. ट्रक जैसे ही चेतक एकेडमी के पास पहुंचा, वैसे ही युवती चलते ट्रक से कूद गई.
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी छाता गौरव त्रिपाठी ने बताया कि चेतक एकेडमी के पास एक घायल अवस्था में लड़की मिली है, जिसे केडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. लड़की ने बताया है कि वह आगरा की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार, लड़की ने एक ट्रक वाले से लिफ्ट ली थी. कोसीकला में ट्रक वाले ने लड़की के सिर में चोट मारी और वह ट्रक से कूद गई थी. उसके बाद पुलिस ने उसे उपचार के लिए यहां भर्ती कराया. ट्रक ड्राइवर और ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है. ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव को तिरंगे का सम्मान करना चाहिए: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप