यमुना: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोंटुन पुल के समीप यमुना नदी में नहाने गए चार युवक डूब गए. चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने तीन को तो बचा लिया, लेकिन एक युवक की काफी तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका, जिसकी तलाश में पुलिस व गोताखोरों ने काफी देर तक प्रयास किया.
क्या है पूरा मामला
- यमुना के पोंटुन पुल पर सदर क्षेत्र से वृंदावन आए चार दोस्त अचानक यमुना नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.
- चीख-पुकार सुन युवकों को पानी में डूबता देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने नदी में छलांग लगाकर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
- लेकिन लालू नाम के युवक का कुछ पता नहीं लग सका.
- वहीं सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंच गया और स्थानीय लोगों की मदद से लालू की तलाश में जुट गया.
- यमुना से निकाले गए आकिब व फरमान को उपचार के लिए भेज दिया, वहीं तीसरा युवक सकुशल बाहर निकाल लिया गया था.
सभी मथुरा सदर बाजार के रहने वाले हैं. वे आज वृंदावन घूमने के लिए आए हुए थे. गर्मी अधिक होने के कारण यमुना स्नान करने लगे. इसी बीच यह हादसा हो गया.
-रमेश कुमार तिवारी, सीओ सदर