ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व मंत्री के भांजे की मौत, मामले की जांच जारी... - मथुरा लेटेस्ट न्यूज

मथुरा में मोती मंजिल के पास भाजपा के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता रविकांत गर्ग के भांजे का शव सड़क पर पड़ा मिला है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व मंत्री के भांजे की मौत
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 6:37 PM IST

मथुरा: मोती मंजिल के पास भाजपा के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता रविकांत गर्ग के भांजे का शव सड़क पर पड़ा मिला है. बताया जा रहा है कि वरिष्ठ नेता रविकांत गर्ग का भांजा विनोद अग्रवाल (49) रविवार की शाम अपने एक मित्र से पैसे के लेनदेन को लेकर मोती मंजिल पहुंचे थे. जिसके बाद रात में एक मित्र ने फोन कर परिजन विनोद की तबीयत खराब होने की जानकारी दी. सड़क पर मूर्छित पड़े विनोद को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों के मुताबिक घटना के बाद से मृतक विनोद के मित्र फरार हैं.


गौरतलब है कि मामला मथुरा कोतवाली थानाक्षेत्र का है. परिजनों के मुताबिक होली गेट निवासी विनोद अग्रवाल (49) पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रविकांत गर्ग का रिश्ते में भांजा है. विनोद रविवार की शाम घर से निकला था. उन्होंने बताया कि विनोद किसी मित्र से पैसे लेने अपने अन्य मित्रों के साथ मोती मंजिल में गया था. रात करीब 9 बजे विनोद के मित्र एडवोकेट अनुराग ने फोन कर विनोद की तबीयत खराब होने की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर परिजनों ने सड़क पर मूर्छित पड़े विनोद को अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

etv bharat
मृतक विनोद के परिजन
इसके बाद परिजनों ने विनोद के दोस्तों से बात करने की कोशिश की. इस दौरान विनोद के सभी दोस्तों के नंबर बंद मिले. परिजनों ने उनकी तलाश की तो वो मिले नहीं. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- बलिया में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को दबाना चाहती है पुलिस: सपा नेता रमाशंकर विद्यार्थी

परिजन संजय कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है. अभी घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी. उन्होंने बताया कि विनोद की पत्नी के पास रात में विनोद के मित्र का फोन आया था. जिसके बाद विनोद की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली. विनोद को अस्पताल पहुंचाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा: मोती मंजिल के पास भाजपा के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता रविकांत गर्ग के भांजे का शव सड़क पर पड़ा मिला है. बताया जा रहा है कि वरिष्ठ नेता रविकांत गर्ग का भांजा विनोद अग्रवाल (49) रविवार की शाम अपने एक मित्र से पैसे के लेनदेन को लेकर मोती मंजिल पहुंचे थे. जिसके बाद रात में एक मित्र ने फोन कर परिजन विनोद की तबीयत खराब होने की जानकारी दी. सड़क पर मूर्छित पड़े विनोद को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों के मुताबिक घटना के बाद से मृतक विनोद के मित्र फरार हैं.


गौरतलब है कि मामला मथुरा कोतवाली थानाक्षेत्र का है. परिजनों के मुताबिक होली गेट निवासी विनोद अग्रवाल (49) पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रविकांत गर्ग का रिश्ते में भांजा है. विनोद रविवार की शाम घर से निकला था. उन्होंने बताया कि विनोद किसी मित्र से पैसे लेने अपने अन्य मित्रों के साथ मोती मंजिल में गया था. रात करीब 9 बजे विनोद के मित्र एडवोकेट अनुराग ने फोन कर विनोद की तबीयत खराब होने की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर परिजनों ने सड़क पर मूर्छित पड़े विनोद को अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

etv bharat
मृतक विनोद के परिजन
इसके बाद परिजनों ने विनोद के दोस्तों से बात करने की कोशिश की. इस दौरान विनोद के सभी दोस्तों के नंबर बंद मिले. परिजनों ने उनकी तलाश की तो वो मिले नहीं. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- बलिया में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को दबाना चाहती है पुलिस: सपा नेता रमाशंकर विद्यार्थी

परिजन संजय कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है. अभी घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी. उन्होंने बताया कि विनोद की पत्नी के पास रात में विनोद के मित्र का फोन आया था. जिसके बाद विनोद की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली. विनोद को अस्पताल पहुंचाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.