मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चौमुहां के पास हाईवे किनारे सिंचाई विभाग की पुरानी इमारतों के पीछे अचानक जंगलों में आग लग गई. धुआं और आग की लपटों को उठता देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना दमकल के अलावा इलाका पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. जंगल पर आग लगने के कारण वन विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ पौधे भी आग की चपेट में आने से जलकर नष्ट हो गए.
जंगल में लगी आग
- वृंदावन थाना क्षेत्र का मामला है.
- सिंचाई विभाग की पुरानी इमारतों के पास जंगलों में अचानक आग लग गई.
- आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी इलाका पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग को दी.
- सूचना मिलते ही इलाका पुलिस के साथ ही दमकल कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
- जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने जंगल में लगी हुई आग पर काबू पा लिया.
अज्ञात कारणों से जंगल में आग लग गई थी, आग के कारण वन विभाग द्वारा लगाए गए सैकड़ों पेड़-पौधे जलकर राख हो गए हैं.
- भानु प्रताप, सिंचाई विभाग कर्मचारी
इसे भी पढ़ें - रामपुरः कार बनी आग का गोला