मथुरा: जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन जितेंद्र कुमार मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक की. प्रमुख सचिव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पूरे भारत और विदेशों में भी लोग जन्माष्टमी का आनंद ले सकें, इसकी पूरी तैयारी पर बैठक में विचार विमर्श किया गया है.
प्रमुख सचिव ने कहा-
- प्रथम दिन से जन्माष्टमी को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने का प्रयास किया जाएगा.
- लोक कलाकारों के लिए स्टेज बनाए जाएंगे.
- कार्यक्रम में मथुरा वृंदावन के कलाकारों को भी बुलाया जाएगा.
- कार्यक्रम में इंडोनेशिया, मलेशिया और मणिपुर से कलाकारों और डांसरों को लाने की योजना बनाई जा रही है.
- अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने के लिए पर्यटन विभाग, सांस्कृतिक विभाग, सूचना विभाग और ब्रज विकास परिषद के लोगों से बात की गई है.
प्रयागराज शहर में 20 से 25 जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे थे. उसी तरह से मथुरा वृंदावन में भी कार्यक्रम कराए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम रामलीला मैदान में होगा.
जितेंद्र कुमार, मुख्य सचिव पर्यटन एवं संस्कृति