मथुरा: सर्दी के मौसम में कोहरे से निजात दिलाने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे के जेपी अथॉरिटी ग्रुप ने फॉग लाइट लगाने की कवायद शुरू कर दी है. इससे कोहरे में दुर्घटनाओं में कमी आएगी. यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए यह लाइटें लगाई गई हैं.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर फॉग लाइट लगाने का काम शुरू
आगरा से नोएडा गुजरने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर फॉग लाइट लगना शुरू हो चुकी हैं. सर्दी के मौसम में कोहरे के चलते वाहन आपस में टकरा जाते हैं या फिर डिवाइडर से टकराकर एक्सीडेंट का कारण बनते हैं. यही कारण है कि एक्सप्रेस-वे पर फॉग लाइट लगाना शुरू करा दिया गया है.
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया कि सर्दी के मौसम में घना कोहरा होता है. जिस कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर आए दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना होती रहती है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेपी ग्रुप द्वारा फॉग लाइट लगाई जा रही है. फॉग लाइट के सहारे वाहन चालक यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षित सफर कर सकेंगे और सड़क दुर्घटनाओं से बच सकेंगे.