मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नरहोली में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक ही परिवार के दो पक्ष तार टूटने को लेकर आपस में भिड़ गए और दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और फावड़े चले. इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी.
घटना हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नरहोली की है. जहां एक ही परिवार के दो पक्ष मामूली बात को लेकर आपस में भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे और फावड़े चले. दरअसल, 32 वर्षीय दिनेश के चाचा 55 वर्षीय करन सिंह की भुसे भरी गाड़ी आई थी. गाड़ी ने दिनेश का बिजली का तार तोड़ दिया. इसको लेकर दिनेश और उसके चाचा करन सिंह के बीच जमकर कहासुनी हुई. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया जिसके बाद दिनेश के परिजन और करन सिंह के परिजन आपस में भिड़ गए और जमकर लाठी-डंडे और फावड़े चले.
इसे भी पढ़ें-मथुराः जिला प्रशासन ने मंडी का समय बदला, दुकानें भी रहेगी बंद
इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से तकरीबन 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी.