ETV Bharat / state

दुकानों में लगी आग से लाखों का माल 'स्वाहा'

मथुरा के कोतवाली थाना क्षेत्र के अमरनाथ स्कूल के पास दुकानों में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. दुकान मालिक ने जान बुझकर आग लगाने का अंदेशा जताया है.

etv bharat
दुकानों में लगी आग.
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 12:04 PM IST

मथुरा : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में अमरनाथ स्कूल के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब अज्ञात कारणों से स्कूल के नजदीक दुकानों में आग लग गई. जैसे ही आस-पास के लोगों ने आग को देखा तो आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के अमरनाथ स्कूल के नजदीक राणा यादव लकड़ी के खोखे में स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते थे और वाहनों की सर्विस करते हैं. इसके साथ ही लगे और भी कई खोखे हैं, जिसमें अन्य लोग कई अन्य वस्तुओं की दुकान चलाते थे. मंगलवार की रात्रि अज्ञात कारणों से राणा यादव की स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि वह अन्य दुकानों में भी जा पहुंची. आग की ऊंची लपटों को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, और आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकानदारों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया. दुकान मालिक राणा यादव ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि किसी व्यक्ति ने जान-बूझकर आग लगाई हो. पुलिस में शिकायत कर दी गई है.

मथुरा : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में अमरनाथ स्कूल के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब अज्ञात कारणों से स्कूल के नजदीक दुकानों में आग लग गई. जैसे ही आस-पास के लोगों ने आग को देखा तो आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के अमरनाथ स्कूल के नजदीक राणा यादव लकड़ी के खोखे में स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते थे और वाहनों की सर्विस करते हैं. इसके साथ ही लगे और भी कई खोखे हैं, जिसमें अन्य लोग कई अन्य वस्तुओं की दुकान चलाते थे. मंगलवार की रात्रि अज्ञात कारणों से राणा यादव की स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग लग गई. आग इतनी विकराल थी कि वह अन्य दुकानों में भी जा पहुंची. आग की ऊंची लपटों को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, और आनन-फानन में उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दुकानदारों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया. दुकान मालिक राणा यादव ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि किसी व्यक्ति ने जान-बूझकर आग लगाई हो. पुलिस में शिकायत कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.