मथुरा: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतपुर गेट स्थित घासमंडी मोहल्ले में रविवार को इनवर्टर बैटरी में शॉर्ट सर्किट से अंडों के गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घासमंडी मोहल्ले का है. मोहम्मद अनवर नामक व्यक्ति का अंडों का गोदाम है, जिसमें लाखों रुपये का माल भरा हुआ था. शनिवार देर रात मोहम्मद अनवर अपने गोदाम को बंद करके घर चले गए थे. देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनके गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई है. आनन-फानन में मोहम्मद अनवर अपने गोदाम पर पहुंचे, तब तक भयंकर तरीके से आग लग गई थी.
मोहम्मद अनवर का शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन वे नाकामयाब रहे. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक गोदाम में रखा लाखों रुपये का अंडा जलकर राख हो गया था.
गोदाम स्वामी मोहम्मद अनवर ने बताया कि शायद इनवर्टर बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण गोदाम में आग लगी. तकरीबन एक लाख से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक का माल जलकर राख हुआ है. अगर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर समय से पहुंचती तो शायद कम नुकसान होता.