मथुरा: कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगाली घाट पर मोटरसाइकिल टकराने के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें चार लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
क्या है मामला
- सदर बाजार थाना क्षेत्र में प्रियांक, नरेश, नीरज और विनोद हलवाई की दुकान पर दूध देखकर लौट रहे थे.
- बंगाली घाट पर पहुंचते ही नीरज और शेरू के बाइक में टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.
- कुछ समय बाद शेरू ने कुछ साथियों को बुला लिया और इसके बाद मारपीट शुरू हो गई.
- इसमें प्रियांक, नरेश, नीरज और विनोद घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया.
- पीड़ितों की तहरीर पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें- बांदा: शिक्षक ने 6 साल की छात्रा से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार