मथुरा: जिले में मंगलवार को छाता तहसील के बाहर पुराना रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर पथराव हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामला शांत कराया. वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
- जानकारी के अनुसार एक गांव के ही रहने वाले दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा चल रहा था.
- सोमवार की रात एक एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति का सिर फोड़ दिया था.
- इसकी वजह से वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था.
- इस मामले की शिकायत छाता थाना में रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी.
- छाता पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के मुचलके काटे गए थे.
- जमानत के लिए मंगलवार को दोनों पक्ष तहसील में पहुंचे थे.
- दोनों पक्षों का आमना सामना होते ही फिर से विवाद हो गया.
यह भी पढ़ें: जानें नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी का महाराष्ट्र से क्या है खास कनेक्शन..