मथुराः मंडी समिति के धान क्रय केंद्र पर धान की खरीदारी ना होने पर किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मंडी समिति के क्रय केंद्र से पिछले 4 दिन से परेशान किसानों ने मंडी समिति प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि वह कई दिनों से परेशान हैं. वे लोग अपने धान को लेकर मंडी समिति में रुके हुए हैं, लेकिन मंडी प्रशासन द्वारा धान नहीं खरीदा जा रहा है. कुछ न कुछ बहाना और कमियां बता कर हर बार टाल दिया जा रहा है.
किसानों का कहना है कि भाड़े पर वह ट्रैक्टर आदि वाहन लेकर अपनी धान को लेकर मंडी तक पहुंचे, लेकिन यहां धान की खरीदारी नहीं हो पा रही है. जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
किसानों के आरोप पर केंद्र प्रभारी कन्हैया तोमर ने बताया कि क्रय केंद्र पर धान की खरीदारी की जा रही है. जिनका धान मानक के अनुरूप है, उनसे धान खरीदा जा रहा है. पहले धान को चेक किया जा रहा है फिर उसके बाद किसान को बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसान जो कह रहे हैं कि वह 4 दिन या उससे अधिक दिन से यहां पर धान के लिए रुके हुए हैं ऐसा नहीं है. यह लोग मेरे पास कल ही आए हैं. कल केंद्र बंद था इसकी वजह से कोई कार्य नहीं हो पाया, साइड को खुलवाया गया है, अब काम शुरू हो गया है. अब जो धान आ रहा है उनका सैंपल देखा जा रहा है ,धान को चेक करके आगे की प्रक्रिया की जा रही है.
मंडी समिति के क्रय केंद्र पर किसानों ने धान ना खरीदने का आरोप लगाते हुए मंडी समिति परिसर में हंगामा काटते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि वह जनपद भर के विभिन्न क्षेत्रों से भाड़े पर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर अपने धान लेकर आए हैं, लेकिन क्रय केंद्र पर कुछ ना कुछ बहाना लगाकर धान नहीं खरीदा जा रहा है.
कई कई दिनों से किसान अपने धान को लेकर मंडी समिति में रुके हुए हैं, लेकिन क्रय केंद्र पर धान नहीं खरीदा जा रहा है. जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ ही और भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मंडी प्रशासन का कहना था कि मानकों के अनुसार ही धान को खरीदा जा रहा है.