मथुरा: जिले के किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर से बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर चर्चा की. किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है.
कानून व्यवस्था पर उठी आवाज-
- जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर किसान यूनियन के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर से मिलकर जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की.
- साथ ही पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से बिगड़ती कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने की बात कही.
- किसान यूनियन के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि बिगड़ती कानून-व्यवस्था से लोग बेहद परेशानी हो रही है.
जिले में जो कानून व्यवस्था है वह बहुत ही ढीली चल रही है. इसी को लेकर आज हमलोगों ने पुलिस अधीक्षक से बात की है. हमलोगों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर कानून व्यवस्था पर लगाम लगाने की बात कही है.
-अनिल शर्मा, अध्यक्ष, किसान यूनियन, मथुरा