ETV Bharat / state

मथुरा: बेटे की मौत के बाद न्याय के लिए भटक रहे परिजन

यूपी के मथुरा में 1 जुलाई को 21 वर्षीय राहुल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शुक्रवार को मृतक के परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में न्याय की गुहार लगाने पहुंचे.

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 6:34 PM IST

बेटे की मौत के बाद जांच की मांग करने पहुंचे परिजन
बेटे की मौत के बाद जांच की मांग करने पहुंचे परिजन

मथुरा: जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जाजन थोक के रहने वाले 21 वर्षीय राहुल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. राहुल का शव 1 जुलाई को करीब सुबह 6 बजे मगोर्रा रेलवे स्टेशन के समीप पटरी पर पड़ा मिला था. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक राहुल की मौत के बाद से ही परिजन पुलिस से घटना की जांच करने के लिए गुहार लगा रहे हैं. शुक्रवार को मृतक के परिजन व स्थानीय लोग भारी संख्या में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंचे.

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी युवक की मौत
दरअसल, मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जाजन थोक का रहने वाला 21 वर्षीय राहुल 30 जून 2020 को करीब 7 बजे शाम को अपनी मोटरसाइकिल से दवा लेने के लिए घर से निकला था. उसी दिन रात्रि करीब 8:30 बजे राहुल ने अपने मोबाइल से अपनी मां और छोटे भाई को बताया कि वह अपने दोस्त दीपक के साथ है और वह दो-तीन घंटे देरी से घर पहुंचेगा, लेकिन राहुल देर रात्रि तक घर नहीं पहुंचा.

शरीर पर मिले चोट के कई निशान
परिजनों ने चिंतित होकर राहुल की खोजबीन शुरू कर दी. काफी देर खोजबीन करने के बाद भी राहुल का कुछ पता नहीं चल सका, जिसके बाद 1 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे परिजनों को सूचना मिली कि राहुल का शव मगोर्रा रेलवे स्टेशन के समीप पटरी पर पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. राहुल के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे और उसका सिर फटा गया था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार
राहुल की बाइक रेलवे लाइन से 500 मीटर दूर मिली, जिस पर खून के निशान लगे थे. परिजनों का कहना है कि राहुल ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या कर शव को रेलवे लाइन के किनारे डाल दिया गया है. शुक्रवार को मृतक राहुल के परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे. परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बेटे की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की गुत्थी सुलझाने की गुहार लगाई.

परिजनों ने दी जानकारी
बेटे की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजन बेटे की मौत का कारण जानने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. परिजनों का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में बेटे का शव रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ मिला, जबकि ऐसा कोई कारण नहीं था कि बेटे को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़े. वह खुशी-खुशी घर से दवा लेने के लिए कहकर निकला था. लेकिन दोबारा घर वापस नहीं लौटा.

नहीं पता चला मौत का कारण
मृतक राहुल के पिता दिनेश ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि वह रेलवे लाइन पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया. परिजनों का कहना है कि राहुल की न ही कोई जांच हुई और न ही मौत का कारण पता चला. इसको लेकर हम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे हैं.

मथुरा: जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जाजन थोक के रहने वाले 21 वर्षीय राहुल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. राहुल का शव 1 जुलाई को करीब सुबह 6 बजे मगोर्रा रेलवे स्टेशन के समीप पटरी पर पड़ा मिला था. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक राहुल की मौत के बाद से ही परिजन पुलिस से घटना की जांच करने के लिए गुहार लगा रहे हैं. शुक्रवार को मृतक के परिजन व स्थानीय लोग भारी संख्या में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय न्याय की गुहार लगाने पहुंचे.

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी युवक की मौत
दरअसल, मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव जाजन थोक का रहने वाला 21 वर्षीय राहुल 30 जून 2020 को करीब 7 बजे शाम को अपनी मोटरसाइकिल से दवा लेने के लिए घर से निकला था. उसी दिन रात्रि करीब 8:30 बजे राहुल ने अपने मोबाइल से अपनी मां और छोटे भाई को बताया कि वह अपने दोस्त दीपक के साथ है और वह दो-तीन घंटे देरी से घर पहुंचेगा, लेकिन राहुल देर रात्रि तक घर नहीं पहुंचा.

शरीर पर मिले चोट के कई निशान
परिजनों ने चिंतित होकर राहुल की खोजबीन शुरू कर दी. काफी देर खोजबीन करने के बाद भी राहुल का कुछ पता नहीं चल सका, जिसके बाद 1 जुलाई को सुबह करीब 6 बजे परिजनों को सूचना मिली कि राहुल का शव मगोर्रा रेलवे स्टेशन के समीप पटरी पर पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. राहुल के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे और उसका सिर फटा गया था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार
राहुल की बाइक रेलवे लाइन से 500 मीटर दूर मिली, जिस पर खून के निशान लगे थे. परिजनों का कहना है कि राहुल ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या कर शव को रेलवे लाइन के किनारे डाल दिया गया है. शुक्रवार को मृतक राहुल के परिजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे. परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बेटे की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की गुत्थी सुलझाने की गुहार लगाई.

परिजनों ने दी जानकारी
बेटे की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजन बेटे की मौत का कारण जानने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. परिजनों का कहना है कि संदिग्ध परिस्थितियों में बेटे का शव रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ मिला, जबकि ऐसा कोई कारण नहीं था कि बेटे को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़े. वह खुशी-खुशी घर से दवा लेने के लिए कहकर निकला था. लेकिन दोबारा घर वापस नहीं लौटा.

नहीं पता चला मौत का कारण
मृतक राहुल के पिता दिनेश ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि वह रेलवे लाइन पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया. परिजनों का कहना है कि राहुल की न ही कोई जांच हुई और न ही मौत का कारण पता चला. इसको लेकर हम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.