मथुराः अलीगढ़ ड्रग्स विभाग को कई दिनों से जिले में नकली दवा बनाने की सूचना मिल रही थी. सोमवार दोपहर बाद अलीगढ़ ड्रग्स विभाग की टीम ने आगरा और मथुरा में कार्रवाई की. वृंदावन कोतवाली क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित फूड कंपनी में संचालित नकली दवा बनाने का काम जोरों पर चल रहा था. पुलिस ने मौके पर से 6 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान नकली दवा बनाने की मशीनें भी जब्त की गई.
ड्रग्स विभाग में पकड़ी नकली दवा बनाने की फैक्ट्री
मथुरा के वृंदावन कोतवाली क्षेत्र आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित फूड कंपनी में नकली दवा बनाने का काम चल रहा था. अलीगढ़ की टीम ने छापामार कार्रवाई की, तो मौके से मुंबई की दवा कंपनी निर्माण शाला के नकली रैपर बरामद किए गये.
दवा फैक्टी के 6 कर्मचारी गिरफ्तार
अलीगढ़ ड्रग्स विभाग की टीम ने नकली दवा बनाने की सूचना पर एक साथ आगरा, अलीगढ़ और मथुरा में छापामार कार्रवाई की. पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीम ने मथुरा में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री से 6 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया. मौके पर से मशीनें जब्त की गई है.
फूड कंपनी में नकली दवा बनाने का काम
ड्रग्स विभाग अधिकारी पूरन चंद ने बताया आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित फूड कंपनी का लाइसेंस जारी करके नकली दवा बनाने का काम चल रहा था. ड्रग्स विभाग की टीम को कई दिनों से सूचना मिल रही थी. सोमवार को सूचना पर नकली दवा कंपनी में कार्रवाई की गई और मौके से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान भारी मात्रा में नकली दवाएं बरामद की गई है.