ETV Bharat / state

मथुरा: लाखों रुपये की अवैध शराब को आबकारी विभाग ने किया नष्ट - मथुरा में कोर्ट के आदेश के बाद नष्ट की गई शराब

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आबकारी और पुलिस विभाग ने लाखों रुपये की जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट कर दिया. कोर्ट के आदेश के बाद इसे नष्ट किया गया है.

etv bharat
जब्त अवैध शराब को किया गया नष्ट.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:39 PM IST

मथुरा: जिले के थाना मांट क्षेत्र अंतर्गत अभियोजन अधिकारी और आबकारी टीम ने थाना मांट पुलिस के साथ मिलकर जब्त की गई 11 मुकदमों की लाखों रुपये की हजारों लीटर शराब को नष्ट कर दिया. पिछले कई सालों से थाने में जमा देसी, अंग्रेजी व कच्ची शराब को न्यायालय के आदेश के बाद नष्ट किया गया है.

वर्ष 2019-20 में मांट थाना पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए मुकदमों में बरामद की गई शराब को नष्ट किए जाने के आदेश न्यायालय द्वारा दिए गए थे. अभियोजन अधिकारी सुनील कुमार, शशिकांत व आबकारी निरीक्षक अनंत कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक भीम सिंह जावला व प्रीतम सिंह की मौजूदगी में भारी मात्रा में अंग्रेजी, कच्ची और देसी शराब को नष्ट किया गया. 11 मामलों में 4233 पेटी अंग्रेजी एवं देसी शराब को नष्ट किया गया, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रूपये बताई जा रही है.

मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से हजारों लीटर जब्त की गई अवैध शराब को गड्ढे खुदवाकर आग लगाकर नष्ट किया गया. वहीं एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि मांट पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेशानुसार वर्ष 2019-20 में आबकारी अधिनियम में 11 मामलों में जब्त की गई 4233 पेटी अंग्रेजी एवं देसी शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की गई. यह पूरी प्रक्रिया एक टीम के समक्ष की गई.

जिले में समय-समय पर पुलिस और प्रशासन की ओर से अवैध शराब को जब्त करने का अभियान चलाया जाता है. इस दौरान जब्त की गई शराब को थाने में रखा जाता है और संबंधित आरोपी के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाती है.

मथुरा: जिले के थाना मांट क्षेत्र अंतर्गत अभियोजन अधिकारी और आबकारी टीम ने थाना मांट पुलिस के साथ मिलकर जब्त की गई 11 मुकदमों की लाखों रुपये की हजारों लीटर शराब को नष्ट कर दिया. पिछले कई सालों से थाने में जमा देसी, अंग्रेजी व कच्ची शराब को न्यायालय के आदेश के बाद नष्ट किया गया है.

वर्ष 2019-20 में मांट थाना पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए मुकदमों में बरामद की गई शराब को नष्ट किए जाने के आदेश न्यायालय द्वारा दिए गए थे. अभियोजन अधिकारी सुनील कुमार, शशिकांत व आबकारी निरीक्षक अनंत कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक भीम सिंह जावला व प्रीतम सिंह की मौजूदगी में भारी मात्रा में अंग्रेजी, कच्ची और देसी शराब को नष्ट किया गया. 11 मामलों में 4233 पेटी अंग्रेजी एवं देसी शराब को नष्ट किया गया, जिसकी कीमत करीब 80 लाख रूपये बताई जा रही है.

मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से हजारों लीटर जब्त की गई अवैध शराब को गड्ढे खुदवाकर आग लगाकर नष्ट किया गया. वहीं एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि मांट पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेशानुसार वर्ष 2019-20 में आबकारी अधिनियम में 11 मामलों में जब्त की गई 4233 पेटी अंग्रेजी एवं देसी शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की गई. यह पूरी प्रक्रिया एक टीम के समक्ष की गई.

जिले में समय-समय पर पुलिस और प्रशासन की ओर से अवैध शराब को जब्त करने का अभियान चलाया जाता है. इस दौरान जब्त की गई शराब को थाने में रखा जाता है और संबंधित आरोपी के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.