ETV Bharat / state

प्रत्येक शनिवार धर्म नगरी में रहेंगे ऊर्जा मंत्री - mathura latest news

नए साल के फरवरी माह में वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कुंभ मेला को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे...

कुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लेते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
कुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लेते ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 5:42 PM IST

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी 2021 में लगने वाले कुंभ मेला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी क्रम में रविवार (6 दिसंबर) को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कुंभ मेला को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. कुंभ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं संतों के साथ पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने केसी घाट से नाव में सवार होकर देवराह बाबा घाट तक यमुना नदी की स्थिति को देखा. साथ ही उन्होंने कुंभ मेला क्षेत्र का भी जायजा लिया.

कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.

बैठक कर कार्यों की ली जानकारी

मथुरा के वृंदावन में फरवरी-2021 में लगने वाले कुम्भ मेला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के संकल्प को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी हरसम्भव प्रयास कर रहे हैं. प्रदेश के मंत्री होने के साथ ही क्षेत्रीय विधायक होने के नाते कुंभ मेला की तैयारी में जुटे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा जहां शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की जानकारी ली और मेला में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए इसके भी निर्देश दिए. साथ ही संतों से भी सुझाव लिए गए.

विभिन्न बिंदुओं पर की चर्चा

रविवार को कुंभ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए डीएम सर्वज्ञराम मिश्र सहित अन्य अधिकारियों एवं संतों के साथ पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने केशीघाट से नाव में सवार होकर देवराहा बाबा घाट तक यमुना नदी की स्थिति को देखा. वहीं कुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचकर वहां का भी जायजा लिया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों एवं संतों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि यह ब्रजवासियों और सन्तों का कुम्भ है. सभी मिलकर इसे सफल बनाएंगे. साथ ही कहा कि इसके लिए वह प्रत्येक शनिवार को यहीं रहेंगे.

वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेला को लेकर शासन प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है. जिसको लेकर समय-समय पर अधिकारी निरीक्षण के लिए वृंदावन पहुंच रहे हैं. वहीं ऊर्जा मंत्री भी स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.

साधु संतों के आशीर्वाद से इस बार भव्य कुंभ मेला लगेगा. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री स्वयं इसको लेकर समीक्षा कर रहे हैं. मैं प्रत्येक शनिवार वृंदावन में रहकर ही चल रहे कार्यों का निरीक्षण करूंगा.

-श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में फरवरी 2021 में लगने वाले कुंभ मेला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी क्रम में रविवार (6 दिसंबर) को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कुंभ मेला को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे. कुंभ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं संतों के साथ पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने केसी घाट से नाव में सवार होकर देवराह बाबा घाट तक यमुना नदी की स्थिति को देखा. साथ ही उन्होंने कुंभ मेला क्षेत्र का भी जायजा लिया.

कुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.

बैठक कर कार्यों की ली जानकारी

मथुरा के वृंदावन में फरवरी-2021 में लगने वाले कुम्भ मेला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के संकल्प को देखते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी हरसम्भव प्रयास कर रहे हैं. प्रदेश के मंत्री होने के साथ ही क्षेत्रीय विधायक होने के नाते कुंभ मेला की तैयारी में जुटे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा जहां शनिवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की जानकारी ली और मेला में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए इसके भी निर्देश दिए. साथ ही संतों से भी सुझाव लिए गए.

विभिन्न बिंदुओं पर की चर्चा

रविवार को कुंभ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए डीएम सर्वज्ञराम मिश्र सहित अन्य अधिकारियों एवं संतों के साथ पहुंचे ऊर्जा मंत्री ने केशीघाट से नाव में सवार होकर देवराहा बाबा घाट तक यमुना नदी की स्थिति को देखा. वहीं कुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचकर वहां का भी जायजा लिया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों एवं संतों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि यह ब्रजवासियों और सन्तों का कुम्भ है. सभी मिलकर इसे सफल बनाएंगे. साथ ही कहा कि इसके लिए वह प्रत्येक शनिवार को यहीं रहेंगे.

वृंदावन में लगने वाले कुंभ मेला को लेकर शासन प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है. जिसको लेकर समय-समय पर अधिकारी निरीक्षण के लिए वृंदावन पहुंच रहे हैं. वहीं ऊर्जा मंत्री भी स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.

साधु संतों के आशीर्वाद से इस बार भव्य कुंभ मेला लगेगा. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है. मुख्यमंत्री स्वयं इसको लेकर समीक्षा कर रहे हैं. मैं प्रत्येक शनिवार वृंदावन में रहकर ही चल रहे कार्यों का निरीक्षण करूंगा.

-श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.