मथुरा : जनपद मथुरा में सोमवार को करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया गया. इन योजनाओं से मथुरा शहर की तस्वीर बदलने का दावा किया जा रहा है.
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में बैठक के दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में ऑनलाइन जनपद के मेयर, नगर आयुक्त समेत कई अधिकारियों ने करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान मथुरा के मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने बताया कि जिन विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ है, उनकी कीमत लगभग 83.55 करोड़ है.
मेयर ने कहा कि केंद्र सरकार का यह मानना है कि मथुरा जैसा नाम है, वैसा ही मथुरा में काम हो. क्योंकि यहां दूर-दूर से तीर्थ यात्री आते हैं. यहां से तीर्थयात्री एक अच्छा संदेश लेकर जाएं. यहां से कोई भी तीर्थयात्री गलत संदेश लेकर ना जाए. इसलिए जिले में सफाई व्यवस्था, पानी की व्यवस्था और अच्छी सड़कें बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है. मेयर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने बताया कि इन योजनाओं के बाद मथुरा शहर की तस्वीर ही बदली हुई नजर आएगी.