मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पीएम मोदी का समर्थन करते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी ब्रज वासियों अपील की है. उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे 9 मिनट तक घर की छतों की बालकनी पर मोमबत्ती, दीपक, टॉर्च जलाकर कोरोना फाइटर्स को समर्थन देने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी का आह्वान, दिए जलाकर कोरोना के संकट के अंधकार को दें चुनौती
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. इसी के तहत पीएम मोदी ने एक बार फिर देश की जनता से 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट तक कर की सभी लाइट बंद करके दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च की लाइट जलाकर बालकनी और छत प्रकाश की शक्ति को महसूस करने की अपील की है.