मथुराः जिले की थाना महावन पुलिस को बुधवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ में चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके से 2 मोटरसाइकिल, 2 तमंचे और कारतूस बरामद किया.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि महावन पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के तीन सदस्य मनोहरपुर से जगदीशपुर पहुंच रहे हैं. यहां ये अंडरपास के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. सूचना के आधार पर मौके पर महावन थाना पुलिस ने मौके पर चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर 3 लोग आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. लेकिन, उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. मुठभेड़ में पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम मिथुन बताया, जो गोंडा का रहने वाला है. वहीं, इसके 2 अन्य साथी भी गोंडा के ही रहने वाले हैं. इनका नाम आनंद और गिरधारी है. घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः आजमगढ़ जिला न्यायालय परिसर से पुलिस को धक्का देकर गांजा तस्कर फरार