मथुरा: विद्युत विभाग की लापरवाही फिर से सामने आई है. सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत पोल पर काम कर रहे विद्युत विभाग के संविदा कर्मी पंकज चतुर्वेदी को शटडाउन लेने के बाद भी 11 हजार वाट की अचानक करंट आ जाने के कारण जोरदार करंट लगा. जिसके चलते पंकज चतुर्वेदी विद्युत खंभे से काफी ऊंचाई से नीचे आ गिरे. नीचे गिरने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों द्वारा आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया.
दरअसल, विद्युत संविदा कर्मी शटडाउन लेकर विद्युत खंभों पर काफी ऊंचाई पर चढ़कर विद्युत सप्लाई सुचारू करने के लिए दिन-रात कार्य करने में लगे रहते हैं. लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते संविदा कर्मियों को कई बार अपनी जान देकर भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.
फिलहाल विद्युत कर्मी की हालत गंभीर बनी हुई है. उसके सिर में गम्भीर चोट आयी है. अस्पताल में इलाज जारी है.