संभल : सहायक चकबंदी अधिकारी को एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ पकड़ लिया. एक खेत में पैमाइश कर रहे सहायक चकबंदी अधिकारी को जब गिरफ्तार किया गया तो उसने जेब से रुपये निकालकर बाहर फेंक दिए. यह कुल 20 हजार रुपये थे. इस घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आरोपी अधिकारी के खिलाफ कैला देवी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. एंटी करप्शन ने यह कार्रवाई एक शिकायत मिलने के बाद की है.
दरअसल, बता दें कि बहजोई थाना इलाके के गांव राजा का मझोला निवासी किसान नफीस को ढाई बीघा जमीन पर चकबंदी के दौरान कब्जा मिला था. हालांकि चकबंदी के दौरान गांव के कुछ लोगों ने उस भूमि पर कब्जा कर लिया. बाद में प्रशासन की मदद से नफीस भूमि पर काबिज हो गया. आरोप है कि इसके बदले में सहायक चकबंदी अधिकारी फकीरी लाल शाह पीड़ित किसान से 50000 की डिमांड कर रहा था. जिस पर पीड़ित किसान ने मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम से संपर्क साधा.
एंटी करप्शन की टीम के निरीक्षक शैलेंद्र सिंह बीते शुक्रवार को टीम के कैला देवी थाना इलाके के गांव बबनपुरी पहुंचे, जहां सहायक चकबंदी अधिकारी फकीरी लाल शाह एक किसान की भूमि की पैमाइश कर रहे थे. एंटी करप्शन टीम ने नफीस से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते सहायक चकबंदी अधिकारी को रंगे हाथों दबोच लिया. इस दौरान वहां काफी हंगामा हुआ. आरोपी अधिकारी ने रुपये जमीन पर फेंक दिए, हालांकि इस घटना का वीडियो बना लिया गया था. यह वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
इधर, एंटी करप्शन की टीम आरोपी सहायक चकबंदी अधिकारी को कैलादेवी थाने ले गई, जहां निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. कैलादेवी थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.