मथुराः कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरे विश्व में अपने पैर पसार लिए हैं. भारत में भी कोरोना वायरस ने कई लोगों को चपेट में ले लिया है. विश्व का हर देश कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए उपाय कर रहा है. वहीं जिले के विद्युत विभाग में भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपाय किए जा रहे हैं.
विद्युत मूलभूत आवश्यकता है, जिसके चलते विद्युत कार्यालय खुले हुए हैं. साथ ही कर्मचारी अपने-अपने कार्य कर रहे हैं. कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही कार्यालय पर पहुंच रहे उपभोक्ताओं को भी सैनिटाइज कर और मास्क लगाकर ही कार्यालय के अंदर बुलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन के बाद मथुरा की दुकानों पर उमड़ी भीड़