मथुरा: 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी ताल ठोक दी है. जिसके चलते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सक्रिय होकर लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने का प्रयास कर रहे है. इसी क्रम में जनपद में आम आदमी पार्टी ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी तैयारियों से आम आदमी पार्टी ने अवगत कराया.
आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव रवि प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि शिक्षा, चिकित्सा और बिजली जैसे मुद्दों को लेकर हमारी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है. जिस तरह से दिल्ली में लोगों को सुविधाएं दी गई. उसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश की जनता को व्यवस्थाएं दी जाएंगी.
दिल्ली की तर्ज पर करेंगे विकास
रवि प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो काम किए हैं. उसका डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो, स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो, महिला सुरक्षा के क्षेत्र में हो, बिजली पानी आम आदमी की बुनियादी जरूरतों के मामले में हो. यही वजह है कि दिल्ली वाले हर बार अरविंद केजरीवाल को बतौर मुख्यमंत्री चुनते हैं. जबसे अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बीजेपी के नेताओं के होश उड़े हुए हैं.
यूपी विधानसभा 2022 चुनाव में जुटी आप
आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में होनेवाले 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. जिसके चलते आम आदमी पार्टी अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने में जुटी हुई है. इसी क्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन आम आदमी पार्टी द्वारा सदर बाजार क्षेत्र के आकाश गार्डन में किया गया. जहां आम आदमी पार्टी का कहना था कि बीजेपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दिल्ली विकास मॉडल और यूपी विकास मॉडल पर बहस करने की चुनौती दी. जिसे स्वीकार करते दिल्ली के शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लखनऊ आए, लेकिन सिद्धार्थ नाथ सिंह नदारद हो गए. यही नहीं जब मनीष सिसोदिया उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को देखने के लिए निकले, तो प्रशासन ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें- सिसोदिया का योगी पर निशाना, काम करने वाली सरकारें नहीं ढूंढ़ती बहाना