मथुरा: कोरोना वायरस को लेकर रविवार को जनपद में एक अच्छी खबर मिली. आगरा से कोरोना पॉजिटिव के दस मरीजों को मथुरा लाया गया था. डॉक्टरों ने इन आठ मरीजों को स्वस्थ होने के बाद वृंदावन के एलवन अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. डॉक्टरों ने ताली बजाकर मरीजों का अभिनंदन किया. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हो चुकी है.
9 अप्रैल को आगरा से दस कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मथुरा उपचार के लिए भेजा गया था. वहीं रविवार को वृंदावन के एल वन अस्पताल से आठ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई. इसके बाद आठ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि दो मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. मरीजों के आते समय डॉक्टरों ने ताली बजा कर मरीजों का अभिनंदन किया.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेर सिंह ने बताया कि आगरा से दस कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मथुरा उपचार के लिए लाया गया था, जो कि 9 अप्रैल को मथुरा पहुंचे थे. रविवार को आठ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ्य माना गया. वहीं अभी दो मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1843, ठीक हुए 289 मरीज