मथुरा: साल के आखिरी सूर्यग्रहण के दौरान देशभर के मंदिर बंद नजर आए, वहीं मथुरा शहर के कोतवाल कहे जाने वाले द्वारकाधीश मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहा. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन किए. दर्शन करने के बाद पूजा-अर्चना भी की.
सूर्यग्रहण के दौरान खुला रहा द्वारकाधीश मंदिर
सूर्यग्रहण के दौरान मथुरा शहर के कोतवाल कहे जाने वाले द्वारकाधीश वल्लभ संप्रदाय कुल का मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहा. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन और भजन कीर्तन किया. वल्लभ संप्रदाय कुल के देशभर में 108 मंदिर बने हुए हैं. सूर्य ग्रहण के दौरान सभी मंदिर खुले रहे.
आचार्य अजय कुमार तेलंग ने बताया वल्लभ संप्रदाय के द्वारकाधीश मंदिर में आज सूर्य ग्रहण के दौरान मंदिर में भगवान लड्डू गोपाल की सेवा की गई, जिस तरह छोटे बच्चे को प्रेम और स्नेह के तौर पर सेवा की जाती है, वैसे ही आज भी नियमित रूप से मंदिर में पूजा पाठ और श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर खोला गया.