मथुरा: छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-2 पर स्थित बंद पड़ी बजाज फैक्ट्री में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब फैक्ट्री में तैनात गार्ड ने अपने ही साथी को गोली मार दी. घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गई और आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल गार्ड को अस्पताल भिजवाया तो वहीं कार्रवाई करते हुए आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया.
गार्ड राम किशन पहलवान और गार्ड सुंदर सिंह कोसीकला में स्थित कंपनी के काम से शीशा लेने गए थे. जैसे ही दोनों वापस आए तो सुंदर सिंह अंदर कंपनी में शीशा रखने चला गया, इसी दौरान कहीं से उनका दूसरा साथी देवेंद्र आया और गाली-गलौज करने लगा. वह नशे में चूर था. उसने पहले अपनी पिस्टल से हवाई फायर किया, उसके बाद उसने अपने साथी राम किशन पहलवान को गोली मार दी. गोली पेट में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
देवेंद्र अभी मात्र 5-6 महीने से ही ड्यूटी कर रहा था, जबकि राम किशन पहलवान पिछले 6 साल से कंपनी में ड्यूटी कर रहा था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर थाना छाता कोतवाल इंस्पेक्टर अजय कौशल अपनी टीम के साथ पहुंचे और घायल को अस्पताल के लिए भेज दिया गया. पीड़ित की गंभीर हालत होने की वजह से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया. थाना छाता कोतवाली इंस्पेक्टर अजय कौशल ने बताया कि गोली मारने वाले अभियुक्त देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की पूरी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मां और बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
घटना छाता थाना क्षेत्र अंतर्गत बजाज फैक्ट्री की है. यह फैक्ट्री काफी समय से बंद पड़ी हुई है, लेकिन फैक्ट्री की सुरक्षा के लिए यहां कर्मचारी और गार्ड तैनात किए गए हैं. सोमवार शाम को फैक्ट्री में उस समय हड़कंप मच गया, जब देवेंद्र नामक सुरक्षा गार्ड ने अपने साथी राम किशन पहलवान को शराब के नशे में चूर होकर गाली-गलौज करते हुए गोली मार दी. इसके चलते राम किशन पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस की सहायता से अस्पताल भिजवाया गया. यहां गंभीर हालत होने के चलते चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया.