मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. प्रशासन द्वारा जनपद के विभिन्न अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जा रहे हैं, जिससे अगर कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उन्हें समय पर सही उपचार मिल सके.
इसी क्रम में जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र ने वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौमुंहा में एसकेएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. कोरोना के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. उन्होंने आइसोलेशन वार्ड कर को देखकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
देश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर भारत सरकार भी गंभीर है. भारत सरकार द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह इस संक्रमण से अपना बचाव करें, घरों में सुरक्षित रहें, लोगों से दूरी बनाकर रखें और बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें.