मथुरा: वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आए. सोने और चांदी से जड़ित सिंहासन में विराजमान होकर ठाकुरजी ने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए. साल में एक बार शरद पूर्णिमा के दिन मंदिर परिसर के चबूतरे पर सोने-चांदी से जड़ित सिंहासन में विराजमान कराकर ठाकुर जी के दर्शन कराए जाते हैं.
श्रद्धालुओं को ठाकुर जी ने दिए दर्शन
- शरद पूर्णिमा पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी के दर्शन किए.
- ठाकुर जी मंदिर परिसर के चबूतरे पर विराजमान होकर श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं.
- इनके लिए सोने-चांदी का सिंहासन तैयार किया जाता है.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: मां केला देवी को भक्तों ने चढ़ाया 56 भोग
- जहां वह वंशी और मुकुट धारण करके श्रद्धालुओं को दर्शन देते हैं.
- जिला प्रशासन ने इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
श्रद्धालु सुषमा ने बताया कि हमलोग दिल्ली से दर्शन करने के लिए आए और शरद पूर्णिमा पर बिहारी जी के बहुत अच्छे से दर्शन हुए. साल में एक दिन वंशी और मुकुट धारण करके बिहारी जी भक्तों को दर्शन देते हैं. साथ ही सफेद पोशाक धारण किए रहते हैं. ठाकुर जी की राजभोग आरती 12:55 पर हुई. शाम को 5:30 से रात्रि 10:20 मिनट तक बिहारी जी दर्शन देंगे और वहीं रात्रि 10:25 पर शयनभोग आरती होगी.