मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर एकादशी के दिन होली रंग उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे. श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गेट नंबर एक पर श्रद्धालु होली के रंग में सराबोर होते नजर आए. साथ ही ढोल नगाड़े की धुन पर श्रद्धालु जमकर नाचे. इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.
श्री कृष्ण जन्मस्थान में एकादशी पर बड़े ही धूमधाम के साथ होली खेली गई. परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने पहुंचे कलाकारों ने अपनी अलग-अलग प्रस्तुति पेश की.