मथुराः धर्म की नगरी वृंदावन में चल रहे विकास कार्य समय से पूर्ण हों और मूलभूत सुविधाओं के लिए सोमवार को नगर आयुक्त रविंद्र कुमार ने नगर निगम के जोन कार्यालय में स्थानीय पार्षद एवं निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक के जरिए नगर आयुक्त ने लोगों को आश्वासन दिलाया कि अगले छह माह के भीतर सभी विकास कार्य पूर्ण कर लोगों को समर्पित कर दिए जाएंगे.
जिले में हो रहे विकास कार्यों के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह खोदी हुई सड़कें लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन रही है. बारिश के कारण सड़कों पर गहरे गड्ढों में भरा हुआ पानी लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि विकास कार्य जो चल रहे हैं, उन्हें जल्द ही पूरा कराया जाए.
वहीं, नगर निगम अगले छह माह के भीतर विकास कार्यों को पूर्ण करने की बात कर रहा है. नगर आयुक्त रविंद्र कुमार ने बताया कि वृंदावन में जो विकास कार्य चल रहे हैं. उसके लिए सभी वृंदावनवासियों को मैं शुभकामनाएं देना चाहता हूं. क्योंकि वर्तमान शासन-प्रशासन द्वारा वृंदावन को प्राथमिकता में रखते हुए इतने व्यापक स्तर पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जो पिछले सालों में कभी नहीं हुए थे.
उन्होंने कहा कि जब विकास कार्य होते हैं तो कुछ परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ता है, लेकिन बहुत ही तेजी के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारियां तय कर रखी हैं. सभी कार्यों को बहुत ही तीव्र गति से कराया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि अगले छह माह में व्यापक स्तर पर जो कार्य चल रहे हैं. सभी को पूरी तरह से खत्म करके जनता को समर्पित कर दें.