मथुरा: पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है, लेकिन जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को कोरोना वायरस का कोई डर नहीं है. बीते दिनों नंद गांव में एक महिला शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव मिली, इसके बावजूद भी बेसिक शिक्षा विभाग ने कोई सबक नहीं लिया है.
जिले के ब्लॉक पर जैत न्याय पंचायत क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक अपने दस्तावेज जमा कराने के लिए ब्लॉक स्थित एबीएसए कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां पर किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी. न ही थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी और न ही सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी.
शासन-प्रशासन द्वारा लोगों से सरकारी गाइडलाइंस पालन करने की अपील की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहने की बात की जा रही है, लेकिन जिले का बेसिक शिक्षा विभाग कोरोना वायरस को लेकर लापरवाह है. पूर्व में नंद गांव में एक महिला शिक्षिका पॉजिटिव आने के बावजूद भी बेसिक शिक्षा विभाग ने कोई सबक नहीं लिया है.
जिले में कोरोना वायरस धीरे-धीरे सरकारी कार्यालयों में पैर पसार रहा है. मथुरा के ब्लॉक पर जैत न्याय पंचायत क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक अपने-अपने कागज जमा करने के लिए पहुंच रहे हैं. शनिवार को ब्लॉक स्थित एबीएसए कार्यालय कई शिक्षक पहुंचे, लेकिन वहां पर किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नजर नहीं आई. वहीं इस संबंध में जब विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वे बचते हुए नजर आए.