ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाने का विरोध, चौकी का घेराव - धर्म नगरी वृंदावन में राधाष्टमी

धर्म नगरी वृंदावन में राधाष्टमी पर्व पर मथुरा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसका व्यापारियों ने विरोध करते हुए नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

etv bharat
मथुरा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 8:30 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 10:46 PM IST

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में राधाष्टमी पर्व (Radhashtami festival) पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है. लोगों की सुविधा को मद्देनजर नगर निगम प्रशासन द्वारा गुरुवार को बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) के आसपास अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया. व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया.

बता दें कि राधाष्टमी का पर्व चार सितंबर को है. इसके मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण के लिए कालीदह तिराहा से बांके बिहारी मंदिर तक अभियान चलाया. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने दुकानों पर लगे बोर्ड एवं दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण को हटाना शुरू किया. इसके बाद व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आसपास के क्षेत्र में पैदल मार्च तथा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा उन्हें न तो कोई नोटिस भेजा गया और न ही कोई सूचना दी गई है. नगर निगम ने अचानक से तोड़फोड़ शुरू कर दी.

वहीं, इस मामले में मथुरा अपर नगर आयुक्त (Mathura Additional Municipal Commissioner) क्रांतिशेखर ने कहा कि व्यापारियों को 2 दिन पूर्व ही सूचित कर दिया गया था कि वे अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी. व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाए. इसी के चलते यह अभियान चलाया गया.

बांके बिहारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष (President of Banke Bihari Business Board) शिवा गौतम ने बताया कि नगर निगम प्रशासन को मना किया गया था, कि वह इस तरह की कार्यवाही न करे. इस मामले में नगर निगम ने पहले किसी को अवगत नहीं कराया है. उनका कहना है कि उनके पास आर्डर है. सवारी के लिए तारों की व्यवस्था कराने के लिए नगह निगम से कहा गया था. सवारी निकालते समय तार बीच में टकराते हैं. 2015 से व्यापारियों का यूनियन बना हुआ है. हम लोग प्रशासन का पूरा सहयोग करते हैं. नगर निगम का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. उसके बावजूद भी नगर निगम द्वारा व्यापारियों के साथ अभद्रता की जा रही है.

यह भी पढ़ें-आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों दर्दनाक की मौत

उन्होंने कहा कि इस अतिक्रमण में नगर निगम द्वारा कई दुकानें तोड़ी गई हैं. नगर निगम के कर्मचारी दुकानों का सामान भी लेकर चले गए. कई दुकानों के बोर्ड भी तोड़ दिए गए हैं. विरोध करने पर व्यापारियों के साथ अभद्रता कर मारपीट की गई है. जब इस संबंध में पुलिस से संपर्क साधा गया पुलिस ने हमसे 2 दिन पूर्व कहा था कि आप अपना अतिक्रमण हटा लें. हमारे सभी व्यापारी भाइयों ने विद्यापीठ चौराहे से लेकर दाऊजी तिराहे तक सारा अतिक्रमण हटा लिया. पुलिस द्वारा कहा गया था उनका सामान रखा गया है लेकिन नगर निगम द्वारा बुलडोजर से अवैध तरह से व्यापारियों की दुकान के आगे लगे हुए बोर्डों को तोड़ दिया गया.


यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले, भाजपा के कारण सामाजिक सद्भाव खतरे में, तनाव से यूपी में डर

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में राधाष्टमी पर्व (Radhashtami festival) पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ सकती है. लोगों की सुविधा को मद्देनजर नगर निगम प्रशासन द्वारा गुरुवार को बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) के आसपास अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया. व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया.

बता दें कि राधाष्टमी का पर्व चार सितंबर को है. इसके मद्देनजर नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण के लिए कालीदह तिराहा से बांके बिहारी मंदिर तक अभियान चलाया. इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने दुकानों पर लगे बोर्ड एवं दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण को हटाना शुरू किया. इसके बाद व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आसपास के क्षेत्र में पैदल मार्च तथा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा उन्हें न तो कोई नोटिस भेजा गया और न ही कोई सूचना दी गई है. नगर निगम ने अचानक से तोड़फोड़ शुरू कर दी.

वहीं, इस मामले में मथुरा अपर नगर आयुक्त (Mathura Additional Municipal Commissioner) क्रांतिशेखर ने कहा कि व्यापारियों को 2 दिन पूर्व ही सूचित कर दिया गया था कि वे अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा नगर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी. व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाए. इसी के चलते यह अभियान चलाया गया.

बांके बिहारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष (President of Banke Bihari Business Board) शिवा गौतम ने बताया कि नगर निगम प्रशासन को मना किया गया था, कि वह इस तरह की कार्यवाही न करे. इस मामले में नगर निगम ने पहले किसी को अवगत नहीं कराया है. उनका कहना है कि उनके पास आर्डर है. सवारी के लिए तारों की व्यवस्था कराने के लिए नगह निगम से कहा गया था. सवारी निकालते समय तार बीच में टकराते हैं. 2015 से व्यापारियों का यूनियन बना हुआ है. हम लोग प्रशासन का पूरा सहयोग करते हैं. नगर निगम का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. उसके बावजूद भी नगर निगम द्वारा व्यापारियों के साथ अभद्रता की जा रही है.

यह भी पढ़ें-आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों दर्दनाक की मौत

उन्होंने कहा कि इस अतिक्रमण में नगर निगम द्वारा कई दुकानें तोड़ी गई हैं. नगर निगम के कर्मचारी दुकानों का सामान भी लेकर चले गए. कई दुकानों के बोर्ड भी तोड़ दिए गए हैं. विरोध करने पर व्यापारियों के साथ अभद्रता कर मारपीट की गई है. जब इस संबंध में पुलिस से संपर्क साधा गया पुलिस ने हमसे 2 दिन पूर्व कहा था कि आप अपना अतिक्रमण हटा लें. हमारे सभी व्यापारी भाइयों ने विद्यापीठ चौराहे से लेकर दाऊजी तिराहे तक सारा अतिक्रमण हटा लिया. पुलिस द्वारा कहा गया था उनका सामान रखा गया है लेकिन नगर निगम द्वारा बुलडोजर से अवैध तरह से व्यापारियों की दुकान के आगे लगे हुए बोर्डों को तोड़ दिया गया.


यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले, भाजपा के कारण सामाजिक सद्भाव खतरे में, तनाव से यूपी में डर

Last Updated : Sep 1, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.