मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आकोश गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब 21 वर्षीय युवक युवराज का शव घर से कुछ दूरी पर पेड़ पर लटकता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि युवक अपनी बुआ के यहां बलदेव में आया हुआ था.
दरअसल, आगरा के अकोला गांव का रहने वाला 21 वर्षीय युवराज अपनी बुआ के यहां करीब एक माह से रह रहा था. वहीं पर रुककर पढ़ाई और सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था. गुरुवार की सुबह युवराज की बुआ के घर से कुछ दूरी पर एक खेत में पेड़ पर लटका हुआ उसका शव मिला. सूचना लगते ही परिवारी जनों में कोहराम मच गया.
आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. जानकारी देते हुए एसपी देहात ने बताया कि सूचना मिली थी कि पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता युवक का शव मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी गई है.