मथुरा: विधानसभा चुनाव में पार्टी को वोट न देने पर दबंगों ने दलित परिवार और उनके घरों पर पथराव और फायरिंग की. जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार के घर पर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना मथुरा जनपद के मगोर्रा थाना क्षेत्र के सौंख कस्बे की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम जाटव बस्ती में दबंगों ने राष्ट्रीय लोक दल पार्टी को वोट न देने पर फायरिंग की थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दरअसल, रविवार शाम सौंख कस्बे में आधा दर्जन लोग जाटव बस्ती में पहुंचे और लोगों को डराने, धमकाने लगे कि आरएलडी पार्टी को वोट क्यों नहीं दिया. वोट बीएसपी को क्यों नहीं डाला. इसी बात को लेकर दबंगों ने पहले पथराव किया और बाद में दलित परिवार पर फायरिंग की. जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढे़ं- भाजपा नेता के घर फायरिंग व तोड़फोड़, यह है पूरी वारदात..