ETV Bharat / state

सास का बैंक अकाउंट इस्तेमाल कर दामाद कर रहा था साइबर फ्रॉड, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

मथुरा में पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एक अपरधी अपने दोस्त के साथ अपनी सास के अकाउंट का इस्तेमाल कर साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 6:16 PM IST

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने दी जानकारी

मथुरा: जनपद की साइबर सेल और थाना फरह पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अन्तर्राराज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को फ्रॉड की धनराशि के साथ अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी अरमान और बबलू बड़ी ही चालाकी से लोगों को झांसे में लेकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी किया करते थे. यह दोनों अपराधी उस समय पुलिस के हत्थे चढ़े जब इनके द्वारा एक व्यक्ति के साथ डेयरी उत्पादों का प्रमोशन करने और खरीदने की बात कह कर फर्जी मैसेज भेजकर 45 हजार रुपये ठग लिए.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 25 जुलाई को दिल्ली के रहने वाले प्रतीक रिफाइनरी आए थे. यहां पर उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया था. इसमें लिखा था कि आपके लिए हम डेयरी फार्म के उत्पादों का विज्ञापन करेंगे और आपको उसका प्रोडक्ट दिलाएंगे. इसके बदले में आपको हमारे अकाउंट में 5 हजार रुपये डालने होंगे. प्रतीक ने इस सूचना पर वह विश्वास करते हुए हामी भर दी. इसके बाद इनके मोबाइल पर 50 हजार रुपये अकाउंट में क्रेडिट करने का मैसेज आता है. प्रतीक उस मैसेज पर विश्वास कर लेते हैं. इसी बीच ठगों की तरफ से इन्हें दूसरा मैसेज आता है कि आपके अकाउंट में गलती से 45 हजार रुपये ज्यादा भेज दिए गए हैं. अपने पांच हजार रुपये काट कर आप 45 हजार वापस कर दीजिए. प्रतीक उस टेक्स्ट मैसेज पर विश्वास कर लेते हैं. प्रतीक तत्काल 45 हजार रुपये ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर कर देते है. पैसे ट्रांसफर होने के बाद जब बैंक से मैसेज आता है तब प्रतीक को उसके साथ हुई ठगी का एहसास होता है. मामले में थाना रिफाइनरी पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़े-कानपुर में साइबर ठगों के जाल में फंसा सिपाही, खाते से उड़ा लिए 1.5 लाख रुपए

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम यूनिट और थाना फरह पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की. इस मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. प्रतीक के अकाउंट से जो पैसा गया था वह जमुना देवी नामक महिला के अकाउंट में गया था. जमुना देवी का एटीएम बबलू नाम के व्यक्ति ने ले लिया था जो कि उनका दामाद है .यही उनका अकाउंट एक्टिव रखता था. बबलू ने अपने दोस्त अरमान को एटीएम दिया. इसके बाद दोनों ने पैसे निकाल लिए. टीम ने पूरे पैसे बरामद कर लिए हैं. इन आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

एसपी सिटी ने लोगों से अपील है कि साइबर अपराध से बचने के लिए चीजों को वेरिफिकेशन करें. अगर मैसेज आता है तो अकाउंट को चेक करें. क्या अकाउंट में पैसे क्रेडिट हुए है या नहीं. ऐसे मैसेज पर तत्काल विश्वास न करे.

यह भी पढ़े-राजधानी लखनऊ के मिशनरी विद्यालयों में बदलेगी दाखिले की आयु सीमा, फार्म भरने से पहले करना होगा यह काम

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने दी जानकारी

मथुरा: जनपद की साइबर सेल और थाना फरह पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अन्तर्राराज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को फ्रॉड की धनराशि के साथ अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी अरमान और बबलू बड़ी ही चालाकी से लोगों को झांसे में लेकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी किया करते थे. यह दोनों अपराधी उस समय पुलिस के हत्थे चढ़े जब इनके द्वारा एक व्यक्ति के साथ डेयरी उत्पादों का प्रमोशन करने और खरीदने की बात कह कर फर्जी मैसेज भेजकर 45 हजार रुपये ठग लिए.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि 25 जुलाई को दिल्ली के रहने वाले प्रतीक रिफाइनरी आए थे. यहां पर उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया था. इसमें लिखा था कि आपके लिए हम डेयरी फार्म के उत्पादों का विज्ञापन करेंगे और आपको उसका प्रोडक्ट दिलाएंगे. इसके बदले में आपको हमारे अकाउंट में 5 हजार रुपये डालने होंगे. प्रतीक ने इस सूचना पर वह विश्वास करते हुए हामी भर दी. इसके बाद इनके मोबाइल पर 50 हजार रुपये अकाउंट में क्रेडिट करने का मैसेज आता है. प्रतीक उस मैसेज पर विश्वास कर लेते हैं. इसी बीच ठगों की तरफ से इन्हें दूसरा मैसेज आता है कि आपके अकाउंट में गलती से 45 हजार रुपये ज्यादा भेज दिए गए हैं. अपने पांच हजार रुपये काट कर आप 45 हजार वापस कर दीजिए. प्रतीक उस टेक्स्ट मैसेज पर विश्वास कर लेते हैं. प्रतीक तत्काल 45 हजार रुपये ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर कर देते है. पैसे ट्रांसफर होने के बाद जब बैंक से मैसेज आता है तब प्रतीक को उसके साथ हुई ठगी का एहसास होता है. मामले में थाना रिफाइनरी पर मुकदमा दर्ज किया गया था.

इसे भी पढ़े-कानपुर में साइबर ठगों के जाल में फंसा सिपाही, खाते से उड़ा लिए 1.5 लाख रुपए

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद साइबर क्राइम यूनिट और थाना फरह पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की. इस मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. प्रतीक के अकाउंट से जो पैसा गया था वह जमुना देवी नामक महिला के अकाउंट में गया था. जमुना देवी का एटीएम बबलू नाम के व्यक्ति ने ले लिया था जो कि उनका दामाद है .यही उनका अकाउंट एक्टिव रखता था. बबलू ने अपने दोस्त अरमान को एटीएम दिया. इसके बाद दोनों ने पैसे निकाल लिए. टीम ने पूरे पैसे बरामद कर लिए हैं. इन आरोपियों को जेल भेज दिया गया.

एसपी सिटी ने लोगों से अपील है कि साइबर अपराध से बचने के लिए चीजों को वेरिफिकेशन करें. अगर मैसेज आता है तो अकाउंट को चेक करें. क्या अकाउंट में पैसे क्रेडिट हुए है या नहीं. ऐसे मैसेज पर तत्काल विश्वास न करे.

यह भी पढ़े-राजधानी लखनऊ के मिशनरी विद्यालयों में बदलेगी दाखिले की आयु सीमा, फार्म भरने से पहले करना होगा यह काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.