मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव विरोना में किसान द्वारा अपनी गेहूं की फसल में कीटनाशक दवा का ओवरडोज छिड़काव करने से किसान की गेहूं की फसल जल गई. किसान ने इसकी सूचना कृषि विभाग को दी, जिसके बाद कृषि विभाग द्वारा किसान के खेत का सर्वे कराया गया. इस दौरान पाया गया कि किसान ने कीटनाशक दवा का ओवरडोज फसलों में छिड़का था, जिसके चलते उसकी फसल जल गई.
बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत विरोना गांव के किसान बलवंत ने अपनी गेहूं की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया, जिसके उनकी गेहूं की फसल जल गई .परेशान होकर बलवंत ने कृषि विभाग से गुहार लगाई .जिसके बाद कृषि विभाग के द्वारा एक टीम बलवंत के खेत का सर्वे करने के लिए भेजी गई.
टीम ने सर्वे के दौरान पाया कि बलवंत ने कीटनाशक दवा का ओवरडोज अपनी गेहूं की फसल में छिड़क दिया है, जिसके कारण उसकी फसल जल गई है.
इसके बाद बलवंत को कृषि विभाग द्वारा किस मात्रा में दवा छिड़कनी है, इसके बारे में जागरूक किया गया ,और ओवरडोज का प्रभाव किस तरीके से कम किया जा सके इसके बारे में भी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें:- डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत की मैनेजिंग डायरेक्टर ने दिया संबोधन