मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में हत्या का एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां जैंत थाना क्षेत्र में एक होटल संचालक ने मामूली विवाद में अपने 19 वर्षीय वेटर की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने की जानकारी पर ढाबे पर हड़कंप मच गया. वहीं हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी की तलाश में जुट गई.
-
कल दिनांक 21.12.2023 को थाना जैत क्षेत्रान्तर्गत राधारानी ढाबा के वेटर को गोली लगने की घटित घटना के सम्बन्ध में #SPCITY_MTA द्वारा दी गयी बाइट pic.twitter.com/tmTmKJ8jpa
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) December 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कल दिनांक 21.12.2023 को थाना जैत क्षेत्रान्तर्गत राधारानी ढाबा के वेटर को गोली लगने की घटित घटना के सम्बन्ध में #SPCITY_MTA द्वारा दी गयी बाइट pic.twitter.com/tmTmKJ8jpa
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) December 22, 2023कल दिनांक 21.12.2023 को थाना जैत क्षेत्रान्तर्गत राधारानी ढाबा के वेटर को गोली लगने की घटित घटना के सम्बन्ध में #SPCITY_MTA द्वारा दी गयी बाइट pic.twitter.com/tmTmKJ8jpa
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) December 22, 2023
पूरा मामला जैंत थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा रानी ढाबे का है. यहां राम श्याम नाम का व्यक्ति ढाबा संचालित करता है. इस ढाबे पर एक वेटर हरि मोहन वेटर का काम करता था. आरोप है कि किसी बात को लेकर ढाबा संचालक की अपने ही वेटर से विवाद हो गया. विवाद से नाराज ढाबा संचालक ने अपने ही वेटर की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को आझई गांव के नजदीक फेंक कर फरार हो गया. हरि मोहन के परिजनों को जानकारी हुई तो वह उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या से नाराज परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे को जाम करने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. परिजनों ने ढाबा संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
एसपी सिटी ने दी जानकारी
इस पूरे मामले में एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि मामला राधा रानी ढाबे का है. इस ढाबे पर एक हरिमोहन नाम का लड़का वेटर का काम करता था. आरोप है कि ढाबे के मालिक ने किसी बात को लेकर उसे गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढे़ं- Atal Bihari Vajpayee Jayanti: सीएम योगी देंगे 100 करोड़ की सौगात, हेलीकॉप्टर सेवा का करेंगे शुभारंभ