ETV Bharat / state

Mathura Murder: अवैध संबंध को लेकर 50 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार - मथुरा में धर्मवीर की हत्या

मथुरा में 5 जुलाई को हुई एक बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अवैध संबंधों को लेकर आरोपी ने लोहे की रॉड से बुजुर्ग को पीटकर मार डाला था.

Mathura Murder
Mathura Murder
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 5:52 PM IST

मथुरा: जनपद के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में 5 जुलाई की रात्रि घर पर सोए एक बुजुर्ग की लोहे के रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मौके से सबूत जुटाए थे. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस हत्याकांड का गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र स्थित शिव शक्ति धाम कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय धर्मवीर की चारपाई पर सोते समय हत्या कर दी गई थी. हमलावर ने बुजुर्ग पर लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर फरार हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके साथ ही पुलिस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी. गुरुवार को पुलिस ने इस हत्या के मुख्य आरोपी राजवीर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि अवैध संबंधों में बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मथुरा: जनपद के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में 5 जुलाई की रात्रि घर पर सोए एक बुजुर्ग की लोहे के रॉड से हमला कर हत्या कर दी गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मौके से सबूत जुटाए थे. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस हत्याकांड का गुरुवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र स्थित शिव शक्ति धाम कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय धर्मवीर की चारपाई पर सोते समय हत्या कर दी गई थी. हमलावर ने बुजुर्ग पर लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर फरार हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके साथ ही पुलिस अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही थी. गुरुवार को पुलिस ने इस हत्या के मुख्य आरोपी राजवीर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया. इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड को भी बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि अवैध संबंधों में बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद धर्मांतरण केस में गिरफ्तार सौरभ खुराना उर्फ अब्दुल्ला का AMU से कनेक्शन, जानिए क्या बोले प्रॉक्टर

यह भी पढ़ें- डेढ़ लाख रुपये लेकर दोस्तों ने व्यापारी के बेटे को दिया डमी आईफोन, पैसे मांगने पर कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.