मथुरा : जनपद में हरियाणा बॉर्डर से सटे होटल और और ढाबों में देह व्यापार चलता है. कई किशोरियों को भी इस दलदल में धकेल दिया गया है. कुछ दिनों पहले पुलिस ने छापेमारी कर इसका पर्दाफाश किया था. पुलिस ने अब आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है. उन पर गैंगेस्टर लगाने की तैयारी है. वहीं पुलिस ऐसे कई अन्य ढाबों और होटलों को चिन्हित कर उनके संचालकों पर कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने होटलों-ढाबों से कई लोगों को पकड़ा था : बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने हरियाणा बॉर्डर से लगे क्षेत्र के ढाबे और होटल को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की थी. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था. कई किशोरियों को भी मुक्त कराया था. पुलिस ने ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए होटल और ढाबा संचालकों की बैठक की है. उन्हें आगाह किया गया है कि वह ऐसे अनैतिक कार्य न करें. ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने ली होटल संचालकों की बैठक : एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि जनपद मथुरा में कोसी और छाता बॉर्डर के हरियाणा से मिलते हुए जो क्षेत्र हैं, वहां पर पुलिस के द्वारा दो होटल में रेड की गई थी, उसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनको जेल भेजा जा रहा है. आरोपियों पर गैंगस्टर इत्यादि लगाने की भी कार्रवाई की जाएगी, इसके अतिरिक्त जो होटल और ढाबा संचालक हैं, उनकी भी बैठक ली गई है. उनको आगाह किया गया है कि वह इस तरह के अनैतिक कार्य न करें. नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : धर्म के शहर में देह व्यापार, परेशान व्यापारी