मथुराः जिले में शातिर अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी है. बुधवार की सुबह तड़के जिला पुलिस और एसओजी टीम को इसमें बड़ी सफलता भी हाथ लगी. जैंत थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके से चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया.
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राम ताल इलाके में बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जैंत थाना क्षेत्र के राम ताल इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की थी. चेकिंग के दौरान बाइक पर 2 लोगों आते हुए दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें दोनों बदमाश के पैर में गोली लगी. गोली लगने से दोनों घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए मथुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसपी सिटी के अनुसार, बदमाशों की पहचान अलीगढ़ के रहने वाले विष्णु गौतम और मथुरा के प्रताप उर्फ छोटू के रूप में हुई है. विष्णु मथुरा, हाथरस और अलीगढ़ में लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुका है. उसके खिलाफ कई जिलों में 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस विष्णु गौतम की पिछले कई महीनों से तलाश कर रही थी. वह 2016 में शहर के द्वारकाधीश मंदिर के पास सीआरपीएफ के जवान से चैन लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. वहीं, प्रताप उर्फ छोटू ने पिछले दिनों वृंदावन के रुक्मणी बिहार इलाके में ई-रिक्शा में सवार महिला के साथ चैन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों ने पिछले कई महीनों मे लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ेंः डिस्ट्रीब्यूटर ने दोस्तों के साथ खुद के अपहरण की रची साजिश, बहन से मांगी 20 लाख फिरौती