मथुरा: जनपद के हाईवे थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों ने घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बदमाश के पास से लूटपाट के लाखों रुपये बरामद किया है.
लूटपाट के बाद हुई थी हत्या
पूरा मामला हाईवे थाना क्षेत्र के कृष्ण विलास निवासी जमीन कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल के घर का है. यहां कारोबारी के ड्राइवर मोहसिन ने ही 4 नवंबर को अपने साथी फारुख (मंसूर) के साथ लाखों रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषणों की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान विरोध करने पर कारोबारी की पत्नी कल्पना की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके साथ ही व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल को अधमरा छोड़कर उनकी कार लेकर फरार हो गए. शहर में व्यापारी के घर लूटपाट की घटना के बाद हड़कंप मच गया. इस लूटपाट और हत्या का विरोध करते हुए समाजसेवियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की.
पुलिस की पांच टीमे गठित
जमीन कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल के यहां लूटपाट और उनकी महिला की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आगरा रेंज आईजी ने पुलिस की 5 टीमों का गठन किया था. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम में आसपास के जनपद और हरियाणा दिल्ली राजस्थान में लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. प्रतिदिन जमीन कारोबारी के यहां हुई लूटपाट के विरोध में समाजसेवी प्रदर्शन कर पुलिस पर दबाव बना रहे थे.
घर में रखा था करोड़ों रुपये का कैश
कारोबारी कृष्ण कुमार अग्रवाल का घर हाईवे थाना क्षेत्र के कृष्ण विलास में बना हुआ है. पिछले दिनों पूर्व व्यापारी के यहां पर जमीन खरीद को लेकर उनके घर पर करोड़ों रुपये का कैश आया था. व्यापारी का ड्राइवर मोहसिन अपने साथी फारूख उर्फ मंसूर के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर व्यापारी की पत्नी की हत्या कर दी. साथ ही कृष्ण कुमार को मृतक समझकर फरार हो गया. शनिवार की सुबह पुलिस ने ड्राइवर मोहसिन को गोवर्धन रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने मोहसिन के पास से 22 लाख रुपये नकद सोने चांदी के आभूषण और कार भी बरामद कर लिया था जबकि 50 हजार के इनामी फारूख की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही थी.
एसएसपी पुलिस ने बताया
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया थाना हाईवे क्षेत्र में गोवर्धन रोड पर शनिवार की देर रात भोले बाबा सत्संग के पास पुलिस और इनामी बदमाश फारुख के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद पुलिस ने फारुख को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल इनामी बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने फारुख को मृत घोषित कर दिया. एसपी ने बताया कि इस मामले घायल कारोबारी का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. जबकि उनकी पत्नी की आरोपियों ने हत्या कर दी थी.