मथुराः मथुरा जेल प्रशासन ने बंदियों का क्रिकेट टूर्नामेंट कराया. जिसमें सभी बंदियों ने गर्मजोशी से हिस्सा लिया. शनिवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल हुआ. जिसमें विजेता टीम को ट्राफी और ट्रैक सूट उपहार के रूप में प्रोत्साहन के लिए दिये गये.
बंदियों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट
जिला कारागार अधीक्षक शैलेंद्र कुमार के मुताबिक क्रिकेट का मैच बंदियों को डिप्रेशन न हो, इस उद्देश्य से कराया गया था. कोरोना काल में पिछले आठ महीनों से बंदियों की मुलाकात परिजनों से नहीं हो पा रही है. जिससे उनके भीतर किसी भी तरह का डिप्रेशन न हो इसके लिए क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया. बंदी इससे बहुत प्रोत्साहित है. इसमें बढ़-चढ़कर बंदियों ने हिस्सा लिया. 17 दिसंबर से हम लोगों ने मैच स्टार्ट किया है. बंदियों के बीच 15 मैच अब तक हो चुके हैं. बंदियों के प्रोत्साहन के लिए विजेता टीम को बाहरी संस्था से संपर्क कर ट्रॉफी और ट्रैक सूट दिये गये हैं.
जिला कारागार प्रशासन की हो रही प्रशंसा
जिला कारागार मथुरा में बंदियों के लिए समय-समय पर ऐसा कुछ किया जाता है. जिसकी चारों ओर प्रशंसा होती है. जिला कारागार प्रशासन हर वह काम बंदियों से कराती है ,जिससे बंदी तनाव मुक्त रहें और अपराधिक प्रवृत्ति से हटकर अपनी सजा काटने के बाद मुख्यधारा से जुड़ सकें.