मथुरा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता और नेता राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शन करते वक्त पुलिस के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भिड़ गए. बमुश्किल पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर काबू पाया. इसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा गया.
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने CAA को लेकर प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शन कर रहे कम्युनिस्ट कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
- नागरिकता कानून को देश और संविधान के खिलाफ बताते हुए प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शन के दौरान कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
- कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारा संविधान सभी लोगों को समानता देता है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदर्शन
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता और नेता नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. बमुश्किल पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर काबू पाया. कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि कानून हमारे संविधान की प्रस्तावना के प्रति मूल है. हमारा संविधान सभी लोगों को समानता का अधिकार देता है.
राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से मांग की है कि हम वामपंथी पार्टियां आपसे अनुरोध करती है कि सरकार को समाज में असमानता पैदा करने वाले कानून को रद्द करने का निर्देश दें, क्योंकि यह कानून देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, अशिक्षा, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और आर्थिक क्षेत्र में गिराते संकट की ओर से ध्यान हटाने के लिए यह कानून लाया गया है.
आज पूरे हिदुस्तान के अंदर नागरिकता कानून के खिलाफ बांमपंथी दलों ने प्रदर्शन किया है.अपनी खमियों को छिपाने के लिए सरकार यह कानून लाई है. उसकी हम लोग विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि यह कानून रद्द किया जाए.
गफ्फार अब्बास, कार्यकारिणी सदस्य, सीपीआई